Saturday - 24 January 2026 - 2:41 PM

नोएडा प्राधिकरण के नए CEO बने IAS कृष्णा करुणेश, लोकेश एम की जगह संभाली कमान

जुबिली स्पेशल डेस्क

नोएडा प्राधिकरण में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। 2011 बैच के आईएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश को नोएडा प्राधिकरण का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है।

उन्होंने लोकेश एम की जगह यह जिम्मेदारी संभाली है। इससे पहले कृष्णा करुणेश नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACE0) के पद पर कार्यरत थे।

कृष्णा करुणेश को ऐसे समय में यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जब हाल ही में इंजीनियर युवराज मेहता की मौत को लेकर नोएडा प्राधिकरण और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हुए थे। इसी मामले के चलते तत्कालीन सीईओ डॉ. लोकेश एम का तबादला कर दिया गया था।

तेज-तर्रार आईएएस अधिकारियों में शुमार हैं कृष्णा करुणेश

आईएएस कृष्णा करुणेश 2011 बैच के अधिकारी हैं और मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने एमए और एलएलबी की पढ़ाई की है। प्रशासनिक हलकों में उनकी पहचान एक तेज-तर्रार और सख्त अफसर के रूप में की जाती है।
वे इससे पहले गाजियाबाद में एसडीएम और सीडीओ के पद पर कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा वे हापुड़ और बलरामपुर में जिलाधिकारी रह चुके हैं, जबकि कुशीनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।

CM योगी ने लिया था इंजीनियर की मौत के मामले का संज्ञान

सेक्टर-150 में इंजीनियर युवराज मेहता की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में रहा। इस घटना को लेकर सिस्टम की लापरवाही, जवाबदेही और अधिकारियों की भूमिका पर गंभीर आरोप लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं संज्ञान लिया और जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com