जुबिली स्पेशल डेस्क
आईसीसी ने वनडे बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खबर थोड़ी निराशाजनक है। विराट कोहली अब वनडे के नंबर वन बल्लेबाज नहीं रहे। उनकी जगह न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
भारत के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए डैरिल मिचेल ने कुल 352 रन बनाए थे, जिसका उन्हें सीधा फायदा रैंकिंग में मिला। नई रैंकिंग में मिचेल को बंपर फायदा हुआ है और वे सीधे नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं।
डैरिल मिचेल बने वनडे के नए नंबर 1 बल्लेबाज
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल 845 रेटिंग पॉइंट के साथ वनडे बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके रेटिंग पॉइंट्स में 51 अंकों की बड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछली रैंकिंग में मिचेल 794 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर थे।
एक हफ्ते में कोहली से छिनी नंबर 1 की कुर्सी
विराट कोहली पिछली रैंकिंग में 795 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वनडे के नंबर वन बल्लेबाज थे। हालांकि नई रैंकिंग में उनके पॉइंट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वे अब भी 795 पॉइंट्स के साथ हैं, लेकिन रैंकिंग में फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। कोहली ने पिछले हफ्ते ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 की कुर्सी संभाली थी, लेकिन डैरिल मिचेल ने महज एक हफ्ते में उन्हें पीछे छोड़ दिया।
टॉप 5 में तीन भारतीय बल्लेबाज
भले ही विराट कोहली नंबर 1 से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए हों, लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए राहत की बात यह है कि वनडे की टॉप 5 रैंकिंग में तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। विराट कोहली दूसरे, रोहित शर्मा चौथे और शुभमन गिल पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।
नई रैंकिंग में केएल राहुल ने भी एक स्थान का फायदा उठाया है। राहुल 11वें स्थान से 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस पोजिशन पर अपने ही साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा है। श्रेयस अय्यर अब 10वें से फिसलकर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
