Wednesday - 21 January 2026 - 2:17 PM

Donald Trump ने इस देश को दी धमकी, कहा—“पूरा देश तबाह हो सकता है”

जुबिली न्यूज डेस्क 

ईरान में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर तीखा बयान देकर हालात और गर्मा दिए हैं। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान में हालात ऐसे ही बने रहे, तो “पूरा देश तबाह हो सकता है”।उनके इस बयान के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव और गहराता नजर आ रहा है।

ईरान को लेकर ट्रंप की नई चेतावनी

ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा,“मैंने पहले ही चेतावनी दे दी है। अगर कुछ भी हुआ, तो ईरान को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। पूरा देश तबाह हो जाएगा।”उन्होंने स्पष्ट संकेत दिए कि अमेरिका किसी भी घटना को हल्के में नहीं लेगा।

‘ऑल-आउट वॉर’ की धमकी पर ट्रंप का पलटवार

ईरान की ओर से ‘पूरी जंग’ (ऑल-आउट वॉर) की चेतावनी दिए जाने पर ट्रंप ने और आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने कहा“अगर कुछ भी हुआ, तो हम उन्हें दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे।”यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप पहले ही ईरान में सत्ता परिवर्तन (Regime Change) की बात कर चुके हैं।

ईरान की जवाबी चेतावनी

ट्रंप के बयानों पर ईरान ने भी कड़ा जवाब दिया है। ईरानी सेना के प्रवक्ता जनरल अबोलफज़ल शेखरची ने कहा कि अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ कोई कदम उठाया गया, तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा,“हम सिर्फ हाथ नहीं काटेंगे, बल्कि उनकी पूरी दुनिया जला देंगे।”

खामेनेई पर ट्रंप की विवादित टिप्पणी

एक अन्य इंटरव्यू में ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई को लेकर बेहद कड़ी टिप्पणी की। ट्रंप ने उन्हें“बीमार इंसान”बताते हुए कहा कि उन्हें अपना देश ठीक से चलाना चाहिए और लोगों की हत्या बंद करनी चाहिए

ईरान में हालात बेहद गंभीर

ईरान में चल रहे प्रदर्शनों के दौरान अब तक भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। अमेरिका की एक मानवाधिकार संस्था के मुताबिक:

  • अब तक कम से कम 4,519 लोगों की मौत

  • 26,300 से अधिक लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं

स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

क्यों भड़के ईरान में प्रदर्शन?

ईरान में ये प्रदर्शन दिसंबर के आखिरी हफ्ते में शुरू हुए थे। इसके पीछे मुख्य वजहें बताई जा रही हैं:

  • बढ़ती महंगाई

  • ईरानी मुद्रा की गिरती कीमत

  • बेरोजगारी और आर्थिक संकट

हजारों लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और बदलाव की मांग कर रहे हैं। वहीं, ईरानी सरकार इन प्रदर्शनों के लिए अमेरिका और इजरायल को जिम्मेदार ठहरा रही है।

क्यों अहम है ट्रंप का बयान?

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब ईरान पहले से ही आंतरिक संकट से जूझ रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की भाषा से

  • मध्य-पूर्व में तनाव और बढ़ सकता है

  • अमेरिका-ईरान टकराव वैश्विक स्तर पर असर डाल सकता है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com