जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सेना का एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया। यह विमान विद्यावाहिनी स्कूल के पास स्थित तालाब में गिर गया। घटना केपी कॉलेज इलाके के पास हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।हादसे की जानकारी मिलते ही सेना और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

एयरक्राफ्ट में सवार सभी लोग सुरक्षित
शुरुआती जानकारी के मुताबिक एयरक्राफ्ट में कुछ लोग सवार थे, लेकिन राहत की बात यह है कि सभी सुरक्षित हैं। सभी को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है और किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।
जलकुंभी के कारण रेस्क्यू में आई दिक्कत
जिस तालाब में एयरक्राफ्ट गिरा है, वहां चारों तरफ जलकुंभी फैली हुई है, जिसकी वजह से विमान तक पहुंचने में रेस्क्यू टीमों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद सेना के जवानों ने तेजी से कार्रवाई कर स्थिति को संभाल लिया।
तेज आवाज सुनकर मौके पर जुटी भीड़
प्रयागराज में इन दिनों माघ मेला चल रहा है, जिससे शहर में आम दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ है। हादसा शहर के बीचों-बीच हुआ, ऐसे में तेज धमाके जैसी आवाज सुनते ही सैकड़ों लोग मौके पर दौड़ पड़े।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पुलिस, सेना के वरिष्ठ अधिकारी और एक सेना का हेलीकॉप्टर हालात पर नजर बनाए हुए है।
सेना का बयान: इंजन फेल होने से हुआ हादसा
सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह एयरफोर्स का माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट था।
सेना के मुताबिक,
-
विमान का इंजन फेल हो गया था
-
एयरक्राफ्ट काफी देर तक हवा में चक्कर लगाता रहा
-
इसके बाद वह तालाब में गिर गया
इस माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट में दो क्रू मेंबर सवार थे और दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हादसे की जांच शुरू
हालांकि इंजन फेल होने को हादसे की शुरुआती वजह बताया गया है, लेकिन घटना की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
