जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मंगलवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान एक भावुक कर देने वाला तोहफा मिला। उन्हें उनके दादा और पूर्व सांसद फिरोज गांधी का सालों पहले खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस सौंपा गया, जिसे एक स्थानीय परिवार ने दशकों तक संभालकर रखा था।यह लाइसेंस रायबरेली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजन समिति के सदस्य विकास सिंह ने राहुल गांधी को सौंपा।

क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान मिला लाइसेंस
राहुल गांधी रायबरेली दौरे के दूसरे दिन एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। इसी दौरान मंच पर उन्हें उनके दादा का ड्राइविंग लाइसेंस दिया गया।लाइसेंस मिलने के बाद राहुल गांधी ने मंच से ही उसे गौर से देखा और अपनी खुशी साझा की।
मंच से ही सोनिया गांधी को किया फोन
इस भावुक पल के तुरंत बाद राहुल गांधी ने मंच से ही अपनी मां और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को फोन किया। उन्होंने उन्हें इस ऐतिहासिक दस्तावेज के मिलने की जानकारी दी और बाद में लाइसेंस की तस्वीर WhatsApp के जरिए भी साझा की।
1938 में लंदन में बना था फिरोज गांधी का लाइसेंस
विकास सिंह ने बताया कि यह ड्राइविंग लाइसेंस 1938 में लंदन में बना था। यह दस्तावेज कई साल पहले रायबरेली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनके ससुर को मिला था, जिन्होंने इसे बेहद संभालकर रखा।
सिंह के अनुसार,“मेरे ससुर के निधन के बाद इस डॉक्यूमेंट को मेरी सास ने सुरक्षित रखा। जब हमें पता चला कि राहुल गांधी रायबरेली आ रहे हैं, तो हमें लगा कि इसे उन्हें लौटाना हमारी जिम्मेदारी है।”
रायबरेली से रहा है फिरोज गांधी का गहरा नाता
दिसंबर 1912 में जन्मे फिरोज गांधी ने साल 1952 में भारत के पहले आम चुनाव में जीत दर्ज कर रायबरेली का प्रतिनिधित्व किया था। वे अपनी बेबाक राजनीति और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जाने जाते थे।उनका निधन 7 सितंबर 1960 को हुआ था।
ये भी पढ़ें-एयर फोर्स वन में तकनीकी खराबी, दावोस जाते समय लौटे ट्रंप; WEF यात्रा जारी रहेगी
भावनात्मक पल बना चर्चा का विषय
राहुल गांधी को दादा से जुड़ी यह ऐतिहासिक निशानी मिलना न सिर्फ उनके लिए बल्कि रायबरेली के लोगों के लिए भी भावुक क्षण बन गया। यह घटना सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
