Tuesday - 20 January 2026 - 10:56 PM

सावधान! अभी गर्मी की एंट्री नहीं, बदरा छाएंगे और झमाझम होगी बारिश

जुबिली स्पेशल डेस्क

Weather News Today , नई दिल्ली. उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से सर्दी की विदाई का एहसास जरूर हो रहा है। दिल्ली-एनसीआर से कोहरा लगभग गायब हो चुका है और तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लेकिन अगर आप इसे गर्मी की शुरुआत समझ रहे हैं, तो यह गलतफहमी है। मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है।

भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के बड़े हिस्से में अगले सात दिनों तक मौसम बदला रहेगा। कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ तक बारिश के आसार बने हुए हैं।

21 से 27 जनवरी के बीच बारिश का अनुमान

मौसम विभाग का कहना है कि 21 से 27 जनवरी के बीच हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

  • कश्मीर में 22 और 23 जनवरी को बारिश की संभावना है।

  • हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 23 जनवरी को भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में भी बदलेगा मिज़ाज

उत्तर-पश्चिम भारत की बात करें तो दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के अलावा पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में 22 से 24 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने के संकेत हैं।
हालांकि चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में कोहरा फिलहाल परेशान करता रह सकता है, लेकिन मौसम में बदलाव के बावजूद तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है।

शीत लहर कमजोर, लेकिन गर्मी नहीं

IMD के अनुसार, 20 से 26 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। वहीं 23 जनवरी को दिन में सबसे ज्यादा गर्मी का अहसास होगा, जब न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

आने वाले सात दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि घना कोहरा काफी हद तक कम रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों को बदलते मौसम को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com