Monday - 19 January 2026 - 11:16 AM

उत्तर प्रदेश में घना कोहरा और बर्फीली हवाएं, बारिश का अलर्ट

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में इन दिनों घने कोहरे और बर्फीली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। सुबह और शाम के समय कोहरे का असर साफ दिखाई दे रहा है, हालांकि दिन में हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

उत्तर भारत में दो नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहे हैं, जिनके प्रभाव से 22 जनवरी से कई इलाकों में बारिश होगी और कोहरे की तीव्रता में कमी आने की संभावना है।

आज का मौसम कैसा रहेगा (19 जनवरी)

मौसम विभाग ने 19 जनवरी को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया है।
हालांकि इस दौरान घने कोहरे (Dense Fog Alert) की चेतावनी जारी की गई है।
मंगलवार से कोहरे में धीरे-धीरे कमी आने लगेगी, इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ दिखेगा।

पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से:

  • पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी

  • उत्तर प्रदेश के मैदानी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश
    देखने को मिल सकती है।

 इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है:आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और बलिया।

 राजधानी लखनऊ का मौसम

बीते 24 घंटों में हरदोई, फुर्सतगंज, बाराबंकी, मेरठ और अयोध्या प्रदेश के सबसे ठंडे जिले रहे, जहां न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

लखनऊ में आज का मौसम:

  • सुबह: मध्यम कोहरा

  • दिन: हल्की धूप, ठंड से राहत

  • शाम/रात: ठंड में फिर इजाफा

लखनऊ में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें-यूपी में 2027 चुनाव की तैयारी तेज, प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के भव्य स्वागत ने खींचा ध्यान

 यूपी में 3 दिन बारिश की चेतावनी

प्रदेश में दो नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं:

  • 21 जनवरी: पश्चिमी यूपी में असर शुरू

  • 22 जनवरी: नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत आसपास के इलाकों में बारिश

  • 24 जनवरी तक: हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना

बारिश की वजह से कोहरे में कमी आने और तापमान में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com