Sunday - 18 January 2026 - 8:24 PM

कराची के गुल प्लाजा मॉल में भीषण आग, दमकलकर्मी समेत 6 की मौत

जुबिली स्पेशल डेस्क

पाकिस्तान के कराची में स्थित एक व्यस्त शॉपिंग मॉल में शनिवार (17 जनवरी, 2026) की देर रात भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया।

इस दर्दनाक घटना में अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें एक दमकलकर्मी भी शामिल है। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग लगने के 12 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब भी कुछ लोगों के मॉल के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, जिन्हें बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

आग कराची के व्यस्त एमए जिन्ना रोड पर स्थित बहुमंजिला गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शनिवार देर रात अचानक मॉल से आग की लपटें उठती दिखाई दीं और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर तक काले धुएं का गुबार आसमान में छाया नजर आया।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया, जो रविवार (18 जनवरी, 2026) को भी जारी रहा। इस घटना को लेकर सिंध के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) जावेद आलम ओधो ने बताया कि आग शनिवार रात करीब 10:45 बजे लगी। उस समय अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर चुके थे या बंद करने की तैयारी में थे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता हसनुल हसीब खान ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान अब तक करीब 20 लोगों को आग की चपेट में आई इमारत से सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि मॉल की जटिल संरचना के कारण राहत कार्यों में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार, खान ने बताया कि जैसे ही इमारत का तापमान कम होगा, बचाव अभियान को और तेज किया जाएगा। हालांकि बेसमेंट, मेजेनाइन फ्लोर और सैकड़ों दुकानों व स्टोर्स की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

अधिकारियों के मुताबिक, रविवार दोपहर तक आग पर करीब 60 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया था, लेकिन इस भीषण हादसे में इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है। मॉल की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं, जिससे संरचनात्मक खतरे की आशंका भी जताई जा रही है।

इस बीच, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना का संज्ञान लेते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कराची के कमिश्नर हसन नकवी को पूरे मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com