जुबिली न्यूज डेस्क
इंदौर:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के इंदौर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल पीने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी निजी क्षेत्र के बॉम्बे हॉस्पिटल भी जाएंगे, जहां वे उल्टी-दस्त के प्रकोप से पीड़ित मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जानेंगे।

दिसंबर महीने में भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद यह मामला राजनीतिक रूप से भी काफी गरमा गया है। अब राहुल गांधी का यह दौरा राज्य सरकार पर दबाव बढ़ाने वाला माना जा रहा है।
कांग्रेस का दावा: 24 लोगों की मौत
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि भागीरथपुरा में दूषित पेयजल से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 से 10 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी बॉम्बे हॉस्पिटल जाकर भर्ती मरीजों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।
भागीरथपुरा भी जाएंगे राहुल गांधी
जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी भागीरथपुरा पहुंचकर मृतकों के परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करेंगे। कांग्रेस दूषित पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर एक सम्मेलन आयोजित करना चाहती थी, जिसमें बुद्धिजीवी, पर्यावरणविद और नगर निगम पार्षद शामिल होते, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी।
पटवारी ने कहा,“हम सकारात्मक चर्चा करना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी। अब यह सम्मेलन बाद में आयोजित किया जाएगा।”
बीजेपी सरकार पर तीखा हमला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में 70 प्रतिशत पानी दूषित है और पीने योग्य नहीं बचा है। उन्होंने दूषित पेयजल को ‘धीमा जहर’ बताते हुए कहा कि इससे लोगों की किडनी और अन्य अंगों को गंभीर नुकसान हो रहा है।
पटवारी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,“इतनी मौतों के बावजूद मंत्री भव्य आयोजनों में व्यस्त हैं। जब हम सवाल उठाते हैं तो हमें गालियां दी जाती हैं।”
हाईकोर्ट में पेश हुई स्थिति रिपोर्ट
भागीरथपुरा इलाके में उल्टी-दस्त का प्रकोप दिसंबर के अंत में शुरू हुआ था। मृतकों की संख्या को लेकर अलग-अलग दावे सामने आए हैं।
-
राज्य सरकार की रिपोर्ट (हाईकोर्ट में पेश):
-
5 माह के शिशु समेत 7 लोगों की मौत
-
-
स्थानीय नागरिकों का दावा:
-
अब तक 24 मौतें
-
-
डेथ ऑडिट रिपोर्ट (MGMMC समिति):
-
15 मौतें इस प्रकोप से किसी न किसी रूप में जुड़ी हो सकती हैं
-
मामले की जांच फिलहाल जारी है।
राजनीति तेज, प्रशासन पर दबाव
राहुल गांधी के इंदौर दौरे के साथ ही दूषित पेयजल को लेकर प्रदेश की राजनीति और तेज होने के आसार हैं। कांग्रेस इस मुद्दे को बड़े जनस्वास्थ्य संकट के रूप में उठा रही है, जबकि सरकार आंकड़ों को लेकर सतर्क रुख अपनाए हुए है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
