जुबिली स्पेशल डेस्क
देशभर में शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है। कड़ाके की ठंड के चलते लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
ऐसे में कई राज्यों की सरकारों ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है, जबकि कुछ राज्यों में छुट्टियां समाप्त कर स्कूल दोबारा खोल दिए गए हैं।
साथ ही कई जगहों पर स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं किन राज्यों में स्कूल बंद हैं और कहां कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश: कई जिलों में छुट्टियां बढ़ीं
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बदायूं और बरेली जिलों में कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इन जिलों में स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
वहीं प्रयागराज में स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके बाद रविवार होने के कारण 19 जनवरी को ही स्कूल दोबारा खोले जाएंगे। हालांकि प्री-बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई जारी है।
फिलहाल अन्य जिलों को लेकर कोई आधिकारिक आदेश नहीं आया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि कुछ और जिलों में भी छोटी कक्षाओं के स्कूल इस सप्ताह बंद रह सकते हैं।
दिल्ली-एनसीआर: छुट्टियां खत्म, स्कूल खुले
दिल्ली-एनसीआर में सरकार की ओर से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश थे। इसके बाद 16 जनवरी से स्कूलों में कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।
हालांकि घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में पढ़ाई का विकल्प दिया जा सकता है, लेकिन इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
एनसीआर के अन्य हिस्सों की बात करें तो हरियाणा में उत्तर प्रदेश की तरह छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है। यहां 18 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे और 19 जनवरी से कक्षाएं शुरू होंगी।
अन्य राज्यों का हाल
चंडीगढ़ में भी स्कूलों की छुट्टियों को दो दिन और बढ़ा दिया गया है। यहां अब 19 जनवरी से स्कूल खुलेंगे। वहीं पंजाब सरकार की ओर से छुट्टियां बढ़ाने को लेकर कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है।
ऐसे में राज्य के अधिकांश जिलों में स्कूल 16 जनवरी से खुल गए हैं। हालांकि शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि ठंड को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है और अब पंजाब में स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
