Monday - 12 January 2026 - 9:50 AM

रूस-यूक्रेन जंग पर जेलेंस्की का तीखा हमला, बोले– हर दिन हो रही भारी सैनिकों की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिसंबर से अब तक रूस हर दिन कम से कम 1,000 सैनिकों को खो रहा है, लेकिन इसके बावजूद वह युद्ध खत्म करने को तैयार नहीं है। जेलेंस्की ने रूस के इस रवैये को ‘सरासर पागलपन’ करार दिया।

युद्ध रोकने से बचने के लिए भारी कीमत चुका रहा रूस

जेलेंस्की ने कहा,“रूस रोजाना करीब एक हजार सैनिक खो रहा है। यह स्थिति दिसंबर से बनी हुई है। सिर्फ इसलिए कि युद्ध खत्म न हो, रूस इतनी बड़ी मानवीय कीमत चुका रहा है। यह पूरी तरह पागलपन है।”उन्होंने कहा कि यह युद्ध इस बात का सबूत है कि दुनिया अभी भी आक्रामक ताकतों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

अमेरिका और यूरोप से एकजुट होने की अपील

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अमेरिका, यूरोप और अन्य सहयोगी देशों से एकजुट होकर रूस के खिलाफ ठोस कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर अभी निर्णायक कार्रवाई नहीं हुई, तो आक्रामक देशों का हौसला और बढ़ेगा।

यूक्रेन का साथ देने वाले देशों का जताया आभार

जेलेंस्की ने यूक्रेन की मदद कर रहे देशों का धन्यवाद करते हुए कहा,“जो देश हमारे साथ खड़े हैं, हमारे लोगों, हमारी सुरक्षा और पुनर्निर्माण में मदद कर रहे हैं, हम उनके आभारी हैं।”

रूस का बड़ा हवाई हमला, मिसाइल और ड्रोन से तबाही

इससे पहले जेलेंस्की ने बताया था कि रूस ने शुक्रवार रात यूक्रेन पर अब तक का एक बड़ा हवाई हमला किया।
रूस ने:

  • 242 ड्रोन

  • 13 बैलिस्टिक मिसाइल

  • 22 क्रूज मिसाइलें

दागीं। इन हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए।

कीव में सबसे ज्यादा नुकसान, एंबुलेंस कर्मी की मौत

राजधानी कीव और आसपास के इलाकों में हमलों का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। कीव में चार लोगों की जान गई, जिनमें एक एंबुलेंस कर्मी भी शामिल था। करीब 20 रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

राहत कार्य के दौरान दोबारा हमला

जेलेंस्की ने बताया कि जब राहत और बचाव दल मौके पर लोगों की मदद कर रहे थे, तभी रूस ने उसी रिहायशी इलाके पर दोबारा हमला कर दिया। कई इलाकों में अब भी मरम्मत और राहत कार्य जारी है।

ये भी पढ़ें-SIR विवाद के बीच चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, इन लोगों को दी विशेष छूट

चार साल से जारी है युद्ध

गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध को चार साल पूरे हो चुके हैं। सर्दियों के मौसम में ऊर्जा ढांचे और आम नागरिकों को लगातार निशाना बनाए जाने से हालात और गंभीर होते जा रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com