Monday - 12 January 2026 - 9:33 AM

SIR विवाद: पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल अरुण प्रकाश की बढ़ी मुश्किले, चुनाव आयोग पर उठे सवाल

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया अब विवादों में घिरती नजर आ रही है। जहां कुछ राज्यों में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, वहीं कई जगहों पर अब भी जारी है। इस बीच SIR को लेकर चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन और भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बाद अब भारत के पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल अरुण प्रकाश को भी अपनी पहचान साबित करने के लिए चुनाव आयोग का नोटिस भेजा गया है।

SIR के तहत एडमिरल अरुण प्रकाश को नोटिस

चुनाव आयोग ने एडमिरल अरुण प्रकाश और उनकी पत्नी को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर पहचान सत्यापित करने के निर्देश दिए हैं।
इस नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए एडमिरल प्रकाश ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने पहले ही सभी आवश्यक जानकारी के साथ SIR फॉर्म भर दिए थे।

उन्होंने बताया कि उनके नाम गोवा ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल 2026 में भी शामिल हैं, इसके बावजूद उन्हें दो अलग-अलग तारीखों पर करीब 18 किलोमीटर दूर उपस्थित होने के लिए कहा गया है, जो असुविधाजनक है।

चुनाव आयोग से SIR फॉर्म में संशोधन की मांग

एडमिरल अरुण प्रकाश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कहा:“मैंने सेवानिवृत्ति के बाद कभी किसी विशेष सुविधा की मांग नहीं की। हमने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ SIR फॉर्म भरे थे और हमारा नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में है। फिर भी हम चुनाव आयोग के नोटिस का पालन करेंगे।”

हालांकि उन्होंने यह भी अपील की कि यदि SIR फॉर्म पहचान सत्यापन के लिए पर्याप्त नहीं हैं, तो उन्हें संशोधित किया जाना चाहिए, ताकि आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं

एडमिरल प्रकाश की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई यूजर्स ने इसे चुनाव आयोग की प्रक्रियात्मक चूक बताया, जबकि कुछ ने SIR प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाए।

अमर्त्य सेन और मोहम्मद शमी को भी मिल चुका है नोटिस

इससे पहले नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को भी पहचान सत्यापन को लेकर नोटिस भेजा गया था, जिस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आपत्ति जताई थी। वहीं भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ को भी SIR फॉर्म में कथित गड़बड़ियों के चलते चुनाव आयोग ने बुलाया था।

ये भी पढ़ें-उत्तर भारत में भीषण शीतलहर का प्रकोप, दिल्ली में 2.9 डिग्री तक गिरा तापमान, IMD का यलो अलर्ट

कौन हैं एडमिरल अरुण प्रकाश?

एडमिरल अरुण प्रकाश भारत के पूर्व नौसेना प्रमुख रह चुके हैं। वे 1971 के युद्ध के वीरता पुरस्कार विजेता हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com