- चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शशि प्रकाश मीना (75) के तेज अर्धशतक की सहायता से सीवीसीएल ने चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को टीसीसी के खिलाफ 40 रन से जीत दर्ज की।
आरडीएसओ स्टेडियम पर सीवीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया। टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और 16 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गई थी।

ऐसे में शशि प्रकाश मीना ने 59 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। संतोष उपाध्याय ने नाबाद 40 व राकेश जोशी ने 28 रन का योगदान किया। टीसीसी से कलीम, इश्तियाक अहमद, सुमित गुप्ता व डा.प्रियेश को एक-एक विकेट की सफलता मिली।
जवाब में टीसीसी की टीम नौ विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। डा. फिरोज खान व मयंक ने 21-21 जबकि अफसर सिद्दीकी ने 20 रन बनाए लेकिन टीम जीत से 40 रन दूर रह गयी। सीवीसीएल से राकेश जोशी, वीरेंद्र दुबे व आशुतोष को दो-दो विकेट की सफलता मिली।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
