Thursday - 8 January 2026 - 5:47 PM

I-PAC पर ED की रेड पर ममता बनर्जी का आरोप, एजेंसी ने जारी किया आधिकारिक बयान

जुबिली न्यूज डेस्क 

कोलकाता में राजनीतिक कंसल्टेंसी फर्म इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (I-PAC) से जुड़े ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी ने ED पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ममता बनर्जी ने दावा किया है कि ED की टीम TMC से जुड़े पार्टी दस्तावेज चुरा रही थी और पार्टी कार्यालय से फाइलें उठाई जा रही थीं। इन आरोपों के बाद अब ED ने पूरे मामले पर आधिकारिक बयान जारी कर अपना पक्ष रखा है।

ED का जवाब: किसी पार्टी को टारगेट नहीं किया

सूत्रों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने साफ किया है कि यह कार्रवाई किसी राजनीतिक पार्टी को निशाना बनाकर नहीं की गई है। ED ने कहा कि छापेमारी पूरी तरह से कोयला तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े सबूतों के आधार पर की जा रही है, जिसकी जांच लंबे समय से चल रही है।

एजेंसी के अनुसार—

  • कार्रवाई प्रोसेस और कानून के तहत की जा रही है

  • इसका चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है

  • यह एक नियमित मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है

ममता के पहुंचने तक शांतिपूर्ण थी कार्रवाई: ED

ED ने अपने बयान में यह भी कहा कि जब तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर नहीं पहुंचीं, तब तक छापेमारी शांतिपूर्ण और पेशेवर तरीके से चल रही थी।

एजेंसी का दावा है कि आज की रेड उन लोगों के खिलाफ है, जिन्होंने अवैध कोयला तस्करी से पैसा कमाया और जांच में I-PAC का नाम हवाला के पैसों से जुड़े लेन-देन में सामने आया है।

10 जगहों पर छापेमारी

ED के मुताबिक—

  • पश्चिम बंगाल में 6 जगहों

  • दिल्ली में 4 जगहों

पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। ये सभी ठिकाने उस अवैध कोयला तस्करी केस से जुड़े हैं, जिसमें—

  • कैश जनरेशन

  • हवाला ट्रांसफर

  • मनी ट्रेल

की जांच की जा रही है।

“ED किसी पार्टी ऑफिस में नहीं गई”

एजेंसी ने स्पष्ट किया कि—“ED की टीम किसी भी राजनीतिक पार्टी के दफ्तर में नहीं गई है। छापेमारी केवल उन्हीं परिसरों में की गई है, जो केस से सीधे तौर पर जुड़े हैं।”ED ने यह भी दोहराया कि इस कार्रवाई का BMC या किसी अन्य चुनाव से कोई संबंध नहीं है।

संवैधानिक पदों के दुरुपयोग का आरोप

ED ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छापेमारी के दौरान कुछ लोग, जिनमें संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति भी शामिल थे, दो अलग-अलग स्थानों पर पहुंचे और अपनी पोजिशन का गलत इस्तेमाल करते हुए—

  • जबरन परिसर में घुसे

  • ED के दस्तावेज छीन लिए

एजेंसी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच अभी जारी है।

ममता बनर्जी ने क्या कहा?

दरअसल, गुरुवार 8 जनवरी 2026 को ED ने—

  • सेंट्रल कोलकाता में I-PAC के सीनियर अधिकारी प्रतीक जैन के आवास

  • सॉल्ट लेक सेक्टर-5 स्थित गोदरेज वाटरसाइड बिल्डिंग में I-PAC के कार्यालय

पर छापेमारी की थी।

इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौके पर पहुंचीं और ED पर आरोप लगाया कि—

  • TMC के उम्मीदवारों की सूची

  • पार्टी की रणनीति

  • आंतरिक योजनाएं

इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा—“यह पूरी कार्रवाई उस शरारती गृह मंत्री के इशारे पर हो रही है, जो देश को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं।”

I-PAC से जुड़े ठिकानों पर ED की छापेमारी अब सिर्फ एक जांच नहीं, बल्कि केंद्र बनाम राज्य की सियासी लड़ाई बनती जा रही है। जहां ममता बनर्जी इसे राजनीतिक साजिश बता रही हैं, वहीं ED का कहना है कि यह पूरी तरह कानूनी और सबूतों पर आधारित कार्रवाई है। आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com