Friday - 2 January 2026 - 3:57 PM

राहुल गांधी का सरकार पर हमला, बोले- “घर-घर मातम, ऊपर से अहंकारी बयान”

जुबिली न्यूज डेस्क 

इंदौर: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले को लेकर मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि लोगों की बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,“इंदौर में पानी नहीं, ज़हर बंटा और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा।”

“घर-घर मातम, ऊपर से अहंकारी बयान”

राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के विवादित बयान को लेकर भी निशाना साधा, हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा,“घर-घर मातम है, ग़रीब बेबस हैं और ऊपर से बीजेपी नेताओं के अहंकारी बयान। जिनके घरों में चूल्हा बुझा है, उन्हें सांत्वना चाहिए थी, सरकार ने घमंड परोस दिया।”

प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल

कांग्रेस नेता ने प्रशासनिक लापरवाही को लेकर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने पूछा,“लोगों ने बार-बार गंदे और बदबूदार पानी की शिकायत की, फिर भी सुनवाई क्यों नहीं हुई? सीवर पीने के पानी में कैसे मिला? समय रहते सप्लाई बंद क्यों नहीं की गई? ज़िम्मेदार अफसरों और नेताओं पर कार्रवाई कब होगी?”

“ये फोकट सवाल नहीं, जवाबदेही की मांग है”

राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा,“ये ‘फोकट’ सवाल नहीं हैं, ये जवाबदेही की मांग है। साफ पानी एहसान नहीं, जीवन का अधिकार है। और इस अधिकार की हत्या के लिए बीजेपी का डबल इंजन, उसका लापरवाह प्रशासन और संवेदनहीन नेतृत्व पूरी तरह ज़िम्मेदार है।”

मध्य प्रदेश को बताया “कुप्रशासन का एपिसेंटर”

राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की कानून-व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा,“मध्य प्रदेश अब कुप्रशासन का एपिसेंटर बन चुका है। कहीं खांसी की सिरप से मौतें, कहीं सरकारी अस्पताल में बच्चों की जान लेने वाले चूहे, और अब सीवर मिला पानी पीकर मौतें। जब-जब ग़रीब मरते हैं, मोदी जी हमेशा की तरह खामोश रहते हैं।”

ये भी पढ़ें-बांग्लादेश और दुनिया में हिंदुओं पर लगातार हमले, दो हफ्तों में चौथी घटना

1500 लोग प्रभावित, कई मौतें

इंदौर में दूषित पानी पीने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस घटना से करीब 1500 लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं। कई मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। मामले की जांच जारी है और राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com