Friday - 2 January 2026 - 12:59 PM

वाराणसी में BJP पार्षद के बेटे की दबंगई, बाइक विवाद में दरोगा को मारा थप्पड़, केस दर्ज

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नए साल के दौरान भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। वाराणसी के एक बीजेपी पार्षद के बेटे पर ड्यूटी पर तैनात दरोगा को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। यह घटना चौक थाना क्षेत्र के मणिकर्णिका घाट द्वार के पास की बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बाइक ले जाने को लेकर हुआ विवाद

एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी पार्षद का बेटा हिमांशु श्रीवास्तव अपने साथियों के साथ बाइक लेकर मणिकर्णिका घाट की ओर जा रहा था। मौके पर तैनात चौकी प्रभारी दरोगा अभिषेक त्रिपाठी ने उसे बाइक से आगे जाने से रोका। यह इलाका अत्यधिक भीड़भाड़ वाला है, जहां विशेष तिथियों और पर्वों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

दरोगा को मारा थप्पड़, बढ़ा हंगामा

बताया जा रहा है कि बाइक रोकने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि हिमांशु श्रीवास्तव ने दरोगा को थप्पड़ मार दिया। इस घटना को देखकर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई। हिमांशु के साथ उसके कुछ साथी भी मौजूद थे, लेकिन युवकों की दबंगई से नाराज़ स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और पिटाई कर दी।

अस्पताल में कराया गया इलाज

हंगामे के बाद घायल हिमांशु श्रीवास्तव को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया। घटना के दौरान इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी की तहरीर पर हिमांशु श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसके साथ मौजूद अन्य युवकों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में नए साल पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 IAS अधिकारियों के तबादले

नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस घटना ने नए साल के दौरान वाराणसी में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com