Friday - 2 January 2026 - 12:14 PM

 साल का जश्न बना हंगामा, गर्लफ्रेंड संग घूम रहे युवक को पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तराखंड के नैनीताल में नए साल का जश्न उस समय हंगामे में बदल गया, जब गाजियाबाद से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने पहुंचे एक युवक को उसकी पत्नी ने सार्वजनिक स्थान पर रंगे हाथों पकड़ लिया। यह पूरा मामला नैनीताल के मॉल रोड क्षेत्र के आसपास का बताया जा रहा है, जहां काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

चार दिन से पति को तलाश रही थी पत्नी

जानकारी के अनुसार युवक गाजियाबाद का रहने वाला है और नए साल की छुट्टियां मनाने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नैनीताल आया था। वहीं उसकी पत्नी प्रीति, जो उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं, को पति की नैनीताल यात्रा की भनक लग गई थी। प्रीति का कहना है कि पति कई दिनों से उसका फोन नहीं उठा रहा था, जिससे उसे शक हुआ। इसके बाद वह पिछले चार दिनों से नैनीताल में पति को तलाश रही थीं।

कार के बोनट पर चढ़ी पत्नी, घसीटता ले गया पति

पति की तलाश के दौरान प्रीति की नजर उसकी कार पर पड़ी। उसने कार रुकवाने की कोशिश की और पति से बात करने को कहा, लेकिन आरोप है कि युवक ने बात करने से इनकार कर दिया और कार आगे बढ़ा दी। इसी दौरान प्रीति कार के बोनट पर चढ़ गई। बताया जा रहा है कि युवक काफी दूर तक कार को बोनट पर पत्नी को लेकर चलाता रहा।

भीड़ ने रुकवाई कार, गर्लफ्रेंड मौके से फरार

सड़क पर हो रहे इस हंगामे को देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और कार का पीछा कर उसे रुकवाया। कार रुकते ही युवक के साथ मौजूद उसकी गर्लफ्रेंड मौके से फरार हो गई। इसके बाद गुस्से में आई पत्नी ने कार के पिछले शीशे पर पत्थर मार दिया, जिससे शीशा टूट गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

ये भी पढ़ें-महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान से उत्तराखंड की राजनीति में बवाल

पुलिस ने संभाला मामला

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की और मामला शांत कराया। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com