Thursday - 1 January 2026 - 9:51 PM

Explained: बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदने पर शाहरुख खान क्यों घिरे?

  • शाहरुख खान को लेकर विवाद गहराया
  • भाजपा नेता संगीत सोम के बयान पर सियासी बवाल

जुबिली स्पेशल डेस्क

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता संगीत सोम की ओर से की गई टिप्पणी के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में विवाद तेज हो गया है। इस बीच हिंदू महासभा से जुड़े कुछ पदाधिकारियों के बयानों ने मामले को और तूल दे दिया है।

हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने शाहरुख खान के खिलाफ विवादित बयान देते हुए उनकी जीभ काटने पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

शाहरुख खान के समर्थन में आए मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी

बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को लेकर शाहरुख खान पर हो रही आलोचना के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी शाहरुख खान के समर्थन में सामने आए हैं।

न्होंने कहा किशाहरुख खान का इरादा गलत नहीं है और उन्हें गद्दार या आतंकी कहना निंदनीय और शर्मनाक है। मौलाना रिजवी ने कहा कि बांग्लादेश भारत का मित्र देश है और इस मुद्दे पर देवकीनंदन और संगीत सोम जैसे नेताओं के बयान पूरी तरह गलत और अन्यायपूर्ण हैं।

हिंदू महासभा का विरोध, प्रधानमंत्री को पत्र

शाहरुख खान द्वारा अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खरीदे जाने पर हिंदू महासभा ने कड़ा विरोध जताया है।

इस मामले में दिनेश फलाहारी महाराज ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि शाहरुख खान को बांग्लादेश भेजा जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि शाहरुख खान को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचारों की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने बांग्लादेशी खिलाड़ी को करोड़ों रुपये में खरीदा।

पत्र में यह भी मांग की गई है कि शाहरुख खान की संपत्ति जब्त की जाए और उनके कथित संबंधों की जांच की जाए। साथ ही देश में ऐसे अन्य लोगों की सूची तैयार करने की बात भी कही गई है।

संगीत सोम का तीखा बयान

धर्मनगरी हरिद्वार में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने शाहरुख खान पर तीखी टिप्पणी करते हुए उन्हें देशद्रोही तक कह दिया।

उन्होंने कहा कि शाहरुख खान भारत में कमाया गया पैसा भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़े लोगों पर खर्च नहीं कर सकते।

संगीत सोम ने चेतावनी देते हुए कहा कि शाहरुख खान ने भले ही बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदा हो, लेकिन वह भारत में कदम नहीं रख पाएगा।

आईपीएल खिलाड़ी की खरीद से शुरू हुआ विवाद

गौरतलब है कि शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने हाल ही में नीलामी के दौरान बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा है। इसके बाद से ही यह मुद्दा राजनीतिक रंग लेता जा रहा है और लगातार बयानबाजी का दौर जारी है।

कहां से शुरू हुआ विवाद?

इस पूरे विवाद की शुरुआत IPL 2026 की नीलामी से हुई, जब बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.5 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा। यह फैसला ऐसे समय में सामने आया, जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर भारत में पहले से ही नाराज़गी का माहौल है।

विवाद की पहली राजनीतिक प्रतिक्रिया भाजपा नेता संगीत सोम की ओर से आई। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने शाहरुख खान पर तीखा हमला बोला और उन्हें कथित तौर पर ‘गद्दार’ और ‘पाकिस्तान प्रेमी’ तक कह दिया। इसके बाद यह मुद्दा तेजी से राजनीतिक और सामाजिक बहस का रूप लेता चला गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com