जुबिली स्पेशल डेस्क
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। गोवा में दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताते समय का उनका एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में सारा सड़क पर टहलते हुए नजर आ रही हैं, लेकिन उनके हाथ में दिख रही एक बोतल को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है।
कुछ यूजर्स ने इस बोतल को बीयर की बताकर सारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलर्स का आरोप है कि इससे शराब को बढ़ावा मिलता है और इसका असर सचिन तेंदुलकर की छवि पर भी पड़ सकता है।

बोतल को लेकर मचा विवाद
वायरल वीडियो में सारा लाल रंग की फ्लोरल ड्रेस में अपने तीन दोस्तों के साथ हंसते-मुस्कुराते चल रही हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने इस सामान्य वीडियो को गलत तरीके से पेश करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।
कुछ यूजर्स ने दावा किया कि सारा के हाथ में बीयर की बोतल है, जबकि कई लोगों ने कमेंट्स में सचिन तेंदुलकर का नाम भी घसीट लिया।
Sara Tendulkar Spotted With 𝗕𝗲𝗲𝗿 𝗕𝗼𝘁𝘁𝗹𝗲 At Arrosim Beach, Goa 😲 pic.twitter.com/cHSeqI1SzO
— Jara (@JARA_Memer) December 31, 2025
वहीं, बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स सारा के समर्थन में भी सामने आए। समर्थकों का कहना है कि 28 साल की सारा एक वयस्क हैं और उन्हें अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने का पूरा अधिकार है। एक यूजर ने लिखा, “यह कैसी मानसिकता है? सारा के कुछ पीने से सचिन तेंदुलकर शराब का प्रचार कैसे करने लगे?” वहीं दूसरे ने कहा, “इस वीडियो में ट्रोल करने जैसा कुछ नहीं है, लोगों को दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए।”
फिलहाल इस पूरे मामले पर सारा तेंदुलकर की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब का है और कहां का है।
पिलाटेस एकेडमी की शुरुआत
सारा तेंदुलकर एक एंटरप्रेन्योर भी हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में अपनी पिलाटेस एकेडमी लॉन्च की है। वह फिटनेस और वेलनेस को बढ़ावा देती हैं। एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था कि स्वास्थ्य सिर्फ डाइट या एक्सरसाइज तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें संतुलन भी जरूरी है, जिसमें पसंदीदा चीजों का आनंद लेना भी शामिल होता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
