जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। पटना में जगह-जगह निशांत कुमार के पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उनसे राजनीति में आगे आने की मांग की जा रही है।

बताया जा रहा है कि ये पोस्टर छात्र जेडीयू की तरफ से लगाए गए हैं। पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ नव वर्ष की शुभकामनाएं भी छपी हैं। शायरी के अंदाज में लिखा गया है कि बिहार की जनता निशांत कुमार को राजनीति में देखना चाहती है।
पोस्टरों पर साफ लिखा गया है:“नव वर्ष की नई सौगात. नीतीश सेवक, मांगें निशांत. चाचा जी के हाथों में सुरक्षित अपना बिहार. अब पार्टी के अगले जेनरेशन का भविष्य संवारें भाई निशांत कुमार।”
साल 2025 के आखिरी दिन जेडीयू दफ्तर पर लगाए गए पोस्टरों ने चर्चा बढ़ा दी है कि क्या नए साल में निशांत कुमार सक्रिय राजनीति में कदम रखेंगे। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से लगातार मांग उठ रही है कि निशांत कुमार को नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी घोषित किया जाए।
ये भी पढ़ें-31 पदकों के साथ यूपी वूशू का राष्ट्रीय मंच पर दबदबा
हालांकि, परिवारवाद के विरोधी माने जाने वाले नीतीश कुमार ने इस पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है। वहीं, निशांत कुमार जब भी राजनीति में आने को लेकर सवालों का सामना करते हैं, तो चुप्पी साध लेते हैं।बिहार की राजनीति में अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या मुख्यमंत्री अपने बेटे के लिए राजनीति का रास्ता खोलेंगे या नहीं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
