Wednesday - 31 December 2025 - 12:00 AM

UP की दीप्ति शर्मा ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, भारत ने श्रीलंका को बैकफुट पर किया

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवां और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर श्रृंखला में क्लीन स्वीप कर दिया है।

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत दर्ज की।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए, लेकिन शुरुआत कमजोर रही। शेफाली वर्मा (5) और डेब्यूटेंट जी कमलिनी (12) जल्दी आउट हो गईं। भारत ने 5 विकेट मात्र 77 रन पर गंवा दिए थे। हालांकि, हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। उन्होंने अमनजोत कौर (21) के साथ छठे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की और भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी

हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके अलावा, अंतिम दो ओवरों में अरुंधति रेड्डी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 170 के पार पहुँचाया। उन्होंने 11 गेंदों में 27 नाबाद रन, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। स्नेह राणा 8 रन पर नाबाद रहीं।

श्रीलंका की कोशिशें बेअसर

श्रीलंकाई बल्लेबाज हसिनी परेरा और इमेशा दुलानी ने अर्धशतक जमाकर टीम को जीत की उम्मीद दी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने समय पर विकेट लेकर मैच भारत के पक्ष में कर दिया। श्रीलंका के लिए कविशा दिल्हारी, रश्मिका सेववंदी और चमारी अटापट्टू ने दो-दो विकेट लिए, जबकि निमाशा मदुशानी ने एक विकेट चटकाया।

इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में 5-0 से क्लीन स्वीप करते हुए अपनी दबदबा दिखाया और आगामी मुकाबलों के लिए मजबूत संदेश दिया।

  भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवां टी20 इंटरनेशनल जीतकर श्रृंखला क्लीन स्वीप की। इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया

मैच की शुरुआत में अरुंधति रेड्डी ने श्रीलंका को पहला झटका दिया, लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाज लंबे समय तक विकेट नहीं ले पाए और 12वें ओवर तक विकेट के लिए तरसते दिखे। इसके बाद अमनजोत कौर ने इमेशा दुलानी का विकेट लेकर भारत के जीत के दरवाजे खोल दिए।

इसके बाद गेंदबाजों ने एक-एक कर विकेट झटकना शुरू किया और श्रीलंका को दबाव में ला दिया। इस दौरान दीप्ति शर्मा ने जो विकेट लिया, वह ऐतिहासिक रहा। वह अब महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। दीप्ति के नाम 152 विकेट दर्ज हो गए हैं, जिससे ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट का 151 विकेटों का विश्व रिकॉर्ड टूट गया।

दीप्ति शर्मा के अलावा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी और स्नेह राणा ने भी एक-एक विकेट लेकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com