Tuesday - 30 December 2025 - 10:07 PM

लखनऊ के लुलु मॉल पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, बैंक अकाउंट सीज

  • इनकम टैक्स विभाग ने लखनऊ के लुलु मॉल का बैंक खाता किया अटैच
  • 27 करोड़ रुपये का बकाया

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित लुलु मॉल के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसका बैंक अकाउंट अटैच कर दिया है।

विभाग के अनुसार लुलु मॉल पर करीब 27 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है, जिसे लेकर कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन तय समयसीमा में राशि जमा नहीं की गई।

नोटिस की अनदेखी के बाद नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए इनकम टैक्स विभाग ने मॉल का बैंक खाता फ्रीज कर दिया है।

अटैचमेंट के बाद कंपनी उस खाते से न तो पैसे निकाल सकती है और न ही ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि खाते में क्रेडिट यानी आने वाली रकम पर रोक नहीं है, लेकिन विभाग उस धनराशि का उपयोग टैक्स बकाया समायोजित करने के लिए कर सकता है।

जांच में सामने आईं टैक्स अनियमितताएं

विभागीय सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान लुलु मॉल की वित्तीय गतिविधियों और लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल की गई, जिसमें कर संबंधी अनियमितताओं के संकेत मिले।

इनकम टैक्स विभाग का कहना है कि कंपनी को पहले ही बकाया भुगतान को लेकर नोटिस भेजे जा चुके थे, लेकिन भुगतान नहीं होने के चलते अंततः बैंक खाता अटैच करने का निर्णय लिया गया।

बैंक ऑफ बड़ौदा में है लुलु मॉल का खाता

जानकारी के अनुसार, लुलु मॉल का बैंक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है, जिसे इनकम टैक्स विभाग ने सीज किया है। माना जा रहा है कि टैक्स चोरी से जुड़े इस मामले में आगे जांच का दायरा और बढ़ सकता है तथा मॉल प्रबंधन से विस्तृत जवाब भी मांगा जा सकता है।

इस कार्रवाई के बाद लुलु मॉल से जुड़े कारोबारी हलकों में हलचल मच गई है। प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में भी इस कदम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। फिलहाल मॉल प्रबंधन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

पहले भी विवादों में रहा है लुलु मॉल

गौरतलब है कि लखनऊ का लुलु मॉल पहले भी कई विवादों को लेकर सुर्खियों में रहा है। मॉल परिसर में नमाज पढ़े जाने, हलाल मीट और कथित धर्मांतरण से जुड़ी खबरों के चलते यह पहले भी चर्चा का विषय बन चुका है।

वर्ष 2022 में नमाज पढ़ने के मामले के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था और मॉल प्रबंधन पर एक विशेष समुदाय को नौकरी में प्राथमिकता देने जैसे आरोप भी लगे थे। इन कारणों से लुलु मॉल पहले भी राजनीतिक और सामाजिक बहस के केंद्र में रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com