जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र में महानगर पालिका चुनावों से पहले बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) की महायुति कई प्रमुख शहरों में टूट गई है। इससे राज्य की राजनीति में सियासी उथल-पुथल मची है। अलग-अलग शहरों में अब नए गठबंधन, एकतरफा चुनाव और बदलते समीकरण सामने आ रहे हैं।

महायुति टूटने वाले प्रमुख शहर
-
मीरा-भायंदर
-
धुले
-
नवी मुंबई
-
पुणे
-
नासिक
-
नांदेड़
-
छत्रपति संभाजीनगर
-
अमरावती
-
अकोला
-
मालेगांव
-
अहिल्यानगर
शहरवार स्थिति
-
अहिल्यानगर: बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) की युति टूट गई। अब बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार गुट) गठबंधन में हैं, जबकि शिवसेना अकेले चुनाव लड़ेगी।
-
नासिक: यहाँ अजित पवार गुट और शिवसेना (शिंदे गुट) एक साथ चुनाव लड़ेंगे, जबकि बीजेपी अकेले मैदान में है।
-
धुले: शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार) का गठबंधन लगभग तय। सीट बंटवारा: शिवसेना 60, एनसीपी 40।
-
जलगांव: महायुति बनी, सीट बंटवारा: बीजेपी 42, शिवसेना 23, एनसीपी 6।
-
सांगली मिरज-कुपवाड: शिवसेना शिंदे गुट को पर्याप्त सीट नहीं मिलने के कारण सभी 78 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है।
-
कोल्हापुर: महायुति पूरी तरह सफल, सीट बंटवारा: बीजेपी 36, शिवसेना 30, एनसीपी 15।
-
इचलकरंजी: महायुति बनी, सीट बंटवारा: बीजेपी 52, शिवसेना 11, एनसीपी 2।
रामदास आठवले की RPI भी अलग चुनाव में
रामदास आठवले की RPI महायुति से अलग चुनाव लड़ रही है। उन्होंने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। महायुति में सम्माजनक सीट न मिलने के कारण आठवले ने अलग राह चुनी। इससे महायुति के दलित वोटों में सेंध लगने की संभावना है।
ये भी पढ़ें-देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा हत्याकांड पर SSP अजय सिंह का बड़ा बयान
लगातार टूटती और बनती युतियों से साफ है कि स्थानीय समीकरण और सीट बंटवारा महायुति की एकता को कमजोर कर रहे हैं। कई शहरों में बीजेपी और शिवसेना अलग रास्ते पर हैं, तो कहीं एनसीपी (अजित पवार) नए सत्ता संतुलन की अहम कड़ी बनकर उभर रही है। अब यह देखना अहम होगा कि मतदाताओं का रुख इन नए गठबंधनों में किस दिशा में जाता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
