जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। हवाई यात्रा करने वालों के लिए राहत की खबर है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी मासिक पे-डे सेल की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत यात्रियों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों रूट्स पर रियायती दरों में टिकट मिल रहे हैं।
एयरलाइन के अनुसार, घरेलू उड़ानों के टिकट 1,950 रुपये से, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकट 5,590 रुपये से उपलब्ध हैं।
इसके साथ ही, कम सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ‘लाइट फेयर’ विकल्प भी पेश किया है, जिसमें चेक-इन बैगेज शामिल नहीं होगा।
लाइट फेयर के तहत घरेलू उड़ानों के टिकट 1,850 रुपये से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकट 5,355 रुपये से बुक किए जा सकते हैं।

इन रियायती टिकटों की बुकिंग एयर इंडिया एक्सप्रेस की आधिकारिक वेबसाइट www.airindiaexpress.com, मोबाइल ऐप और अन्य प्रमुख ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से 1 जनवरी 2026 तक की जा सकती है। घरेलू उड़ानों के लिए यह ऑफर 12 जनवरी 2026 से 10 अक्टूबर 2026 तक मान्य रहेगा, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए इसकी वैधता 12 जनवरी 2026 से 31 अक्टूबर 2026 तक तय की गई है।
अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी
यात्रियों को लुभाने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस कई अतिरिक्त सुविधाएं भी दे रही है। मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर यात्रियों से कोई कन्वीनियंस चार्ज नहीं लिया जाएगा। वहीं, वेबसाइट के जरिए नेट बैंकिंग से भुगतान करने पर भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।
लाइट फेयर चुनने वाले यात्रियों के लिए रियायती दरों पर चेक-इन बैगेज की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसके तहत घरेलू उड़ानों में 15 किलो तक के बैगेज के लिए 1,500 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 20 किलो तक के बैगेज के लिए 2,500 रुपये शुल्क तय किया गया है।
गौरतलब है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रतिदिन पांच से अधिक उड़ानों का संचालन करती है और इसके बेड़े में 100 से ज्यादा ए320 और बोइंग 737 विमान शामिल हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
