जुबिली स्पेशल डेस्क
उद्धव ठाकरे गुट और कांग्रेस ने पुणे महानगर पालिका चुनाव के लिए अपने गठबंधन का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। दोनों दल मिलकर नगर निगम चुनाव लड़ेंगे। इस गठबंधन की औपचारिक घोषणा कांग्रेस नेता सतेज पाटिल और शिवसेना (यूबीटी) के नेता सचिन अहीर ने की।
सचिन अहीर ने बताया कि सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस 60 सीटों पर जबकि शिवसेना (यूबीटी) 45 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शेष सीटों को लेकर सहयोगी दलों के साथ बातचीत जारी है। बता दें कि पुणे महानगर पालिका में कुल 165 सीटें हैं।
क्या MNS भी रहेगी साथ?
राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) को लेकर पूछे गए सवाल पर सचिन अहीर ने कहा कि पुणे में MNS उनके गठबंधन के साथ है और आगे भी रहेगी। उन्होंने बताया कि गठबंधन का एक प्रारंभिक फॉर्मूला तय हुआ है, जबकि घटक दलों के साथ सीटों को लेकर चर्चा अंतिम चरण में है, जिस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।
पिंपरी-चिंचवड में दोनों एनसीपी गुटों के एक साथ आने को लेकर अहीर ने आरोप लगाया कि यह बीजेपी की सोची-समझी रणनीति है, ताकि विपक्ष को कमजोर किया जा सके। उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री इस बात को स्वीकार कर चुके हैं और अब फैसला जनता को करना है।
महायुति सरकार पर निशाना साधते हुए सचिन अहीर ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सत्ता में रहते हुए भी कानून-व्यवस्था, ट्रैफिक और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को हल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे में वे किस आधार पर पुणे की जनता के बीच जाएंगे।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मुंबई महानगर पालिका (BMC) और पुणे महानगर पालिका (PMC) समेत राज्य की सभी 29 महानगर पालिकाओं के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा, जबकि 16 जनवरी को मतगणना की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर तय की गई है।
पुणे महानगर पालिका में साल 2007 से 2017 तक अविभाजित एनसीपी का दबदबा रहा, लेकिन 2017 के चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और एनसीपी विपक्ष की भूमिका में आ गई थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
