जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के नवादा जिले में सोनसिहरी पंचायत के मुखिया चंदन कुमार का एक कथित डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में मुखिया उजले कपड़े पहनकर बार बालाओं (नर्तकियों) के साथ ठुमके लगाते और अपनी जेब से पैसे देते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमेरिका बिगहा गांव का बताया जा रहा है।

शराबबंदी और नैतिकता पर उठे सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने शराबबंदी और जनप्रतिनिधियों की नैतिकता को लेकर सवाल उठाए। कई यूजर्स ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में अक्सर शराब का सेवन किया जाता है, जो बिहार की राज्य नीति के खिलाफ है।
कुछ लोगों ने इसे जनप्रतिनिधि की मर्यादा के खिलाफ बताया और कहा कि जनता बेहतर प्रतिनिधि चुनती है, लेकिन ऐसे कृत्य से उनकी छवि खराब होती है।
मुखिया चंदन कुमार का बयान
मुखिया चंदन कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वीडियो लगभग 15 दिन पुराना है और यह एक निजी पारिवारिक कार्यक्रम का है। उन्होंने स्पष्ट किया:”मैं परिवार के कार्यक्रम में गया था, जहां डांस हुआ। इसमें कुछ भी गलत या आपत्तिजनक नहीं है। कुछ लोग जानबूझकर पुराना वीडियो वायरल करके मेरी छवि खराब करने की साजिश कर रहे हैं।”
ये भी पढ़ें-ललित मोदी ने वायरल वीडियो पर माफी मांगी, जानें क्या कहा
पहले भी हो चुके हैं वायरल वीडियो
बिहार में इससे पहले भी कई मुखियाओं और जनप्रतिनिधियों के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिससे शराबबंदी और सार्वजनिक मर्यादा पर बहस छिड़ जाती है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
