जुबिली न्यूज डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने अपने हालिया वायरल वीडियो को लेकर माफी मांगी है। वीडियो में वह शराब कारोबारी विजय माल्या के साथ नजर आए थे।

ललित मोदी का बयान और माफी
सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर ललित मोदी ने लिखा:”अगर मेरे बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई हों, ख़ासतौर पर भारत सरकार की, जिनके लिए मेरे मन में गहरा सम्मान और आदर है, तो मैं इसके लिए माफ़ी चाहता हूं। मेरे बयान को ग़लत तरीके़ से समझा गया और उसका वैसा मतलब कभी नहीं था, जैसा सामने आया।”
ललित मोदी ने स्पष्ट किया कि उनका यह बयान गलत तरीके से समझा गया और इसका उद्देश्य किसी को अपमानित करना नहीं था।
क्या है मामला?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब ललित मोदी ने लंदन में विजय माल्या के 70वें जन्मदिन की पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में उन्होंने खुद और विजय माल्या को भारत के “दो सबसे बड़े भगोड़े” के रूप में बताया था।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारत सरकार ने भी इस पर टिप्पणी की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था:”भारत सरकार उन सभी भगोड़ों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है जो देश से फरार होकर कानून से बचते रहे हैं।”
ये भी पढ़ें-अरावली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले पर लगाई रोक, केंद्र और राज्यों को नोटिस
वायरल वीडियो का असर
ललित मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और चर्चा का विषय बन गया। उनके बयान ने सरकार और जनता दोनों के बीच हलचल मचा दी। अब ललित मोदी ने इसे लेकर सार्वजनिक माफी पेश की है और कहा कि उनका आशय किसी को नुकसान पहुँचाने का नहीं था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
