जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच रविवार को हुई अहम बैठक के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने की संभावनाएं मजबूत हुई हैं।
दोनों नेताओं ने संकेत दिए हैं कि युद्ध खत्म करने के समझौते के बेहद करीब पहुंचा जा चुका है, हालांकि कुछ जटिल मुद्दों पर अब भी चर्चा जारी है।
‘युद्ध खत्म होने के पहले से ज्यादा करीब’
बैठक के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की के साथ उनकी बातचीत बेहद सकारात्मक रही और कई अहम विषयों पर खुलकर चर्चा हुई।
ट्रंप ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि रूस-यूक्रेन युद्ध अब पहले से कहीं ज्यादा खत्म होने के करीब है। उन्होंने बताया कि बैठक के बाद दोनों नेताओं ने यूरोपीय देशों के नेताओं से भी बातचीत की है और शांति की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
ट्रंप ने इस संघर्ष को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के सबसे घातक युद्धों में से एक बताया और कहा कि यूक्रेन के 91 प्रतिशत लोग इस युद्ध का अंत चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रूस और पूरी दुनिया की भी यही इच्छा है कि यह जंग अब थमे।

‘पुतिन भी चाहते हैं युद्ध का अंत’
ट्रंप ने बताया कि जेलेंस्की से मुलाकात से पहले उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा कि इस बार पुतिन का रुख अलग और अधिक सकारात्मक नजर आया।
ट्रंप के मुताबिक पुतिन भी युद्ध खत्म करने के इच्छुक हैं और उन्होंने इस बात पर खास जोर दिया। ट्रंप ने कहा कि उन्हें पुतिन पर भरोसा है।
पुतिन और जेलेंस्की की संभावित बैठक को लेकर ट्रंप ने कहा कि ऐसा जरूर होगा, बस सही समय का इंतजार है। उन्होंने कहा कि यदि युद्ध रोकने के लिए यूक्रेन जाना पड़ा और इससे हर महीने हजारों लोगों की जान बच सकती है, तो वह इसके लिए भी तैयार हैं।
‘पुतिन ने दिखाया उदार रुख’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि रूस यूक्रेन के आगे बढ़ने और स्थिरता चाहता है। ट्रंप ने कहा, “फोन पर बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन को लेकर अपेक्षाकृत उदार रवैया दिखाया।
इसमें सस्ती दरों पर ऊर्जा, बिजली और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने जैसी बातें भी शामिल थीं।” ट्रंप ने कहा कि इस फोन कॉल से कई सकारात्मक संकेत मिले हैं।
जेलेंस्की बोले-शांति समझौते पर बड़ी सहमति
बैठक के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि दोनों देशों के बीच सभी अहम मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई है।
उन्होंने बताया कि अमेरिका के 20-पॉइंट शांति प्लान पर 90 प्रतिशत सहमति बन चुकी है, जबकि अमेरिका-यूक्रेन सुरक्षा गारंटी को लेकर 100 प्रतिशत सहमति हो गई है।
जेलेंस्की ने कहा कि सैन्य पहलुओं पर भी सहमति बन गई है और शांति योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई है। उन्होंने दोहराया कि सुरक्षा गारंटी स्थायी शांति की दिशा में एक अहम कदम है और यूक्रेन शांति के लिए पूरी तरह तैयार है।
जनवरी में वॉशिंगटन में होगी अहम बैठक
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बताया कि जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप वॉशिंगटन डीसी में यूक्रेन और यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, जिसमें शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
