जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर भारत में नए साल से पहले ठंड का प्रकोप और तेज होने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने घने कोहरे, शीतलहर और कोल्ड डे को लेकर चेतावनी जारी की है।
हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज (29 दिसंबर) उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के कई इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है।
दिल्ली में बहुत घने कोहरे का अलर्ट
राजधानी दिल्ली में सोमवार (29 दिसंबर) को बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली के कई हिस्सों में विजिबिलिटी बेहद कम रहने की आशंका है, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है।
सेंट्रल दिल्ली, नई दिल्ली, पूर्वी, उत्तरी, उत्तर-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के साथ-साथ दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में कोहरे का सबसे अधिक असर देखने को मिल सकता है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
घने कोहरे को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि कोहरे के कारण उड़ानों के संचालन में देरी या बाधा आ सकती है।
यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी उड़ानों की ताजा स्थिति जानने के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें। एयरपोर्ट प्रशासन ने असुविधा के लिए खेद भी जताया है।
यूपी में 37 जिलों में अत्यंत घना कोहरा
उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कोहरे की तीव्रता में हल्की कमी जरूर आई है, लेकिन सोमवार को प्रदेश के 37 जिलों में अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना है। अयोध्या, बाराबंकी समेत 7-8 जिलों में घने कोहरे का असर बना रहेगा। रविवार को हवा चलने के कारण गलन बढ़ी रही और मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी ऐसे ही हालात बने रहने के आसार हैं।
इन जिलों में रहेगा अत्यधिक घना कोहरा
मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह के मुताबिक कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और संभल में आज अत्यधिक घना कोहरा छाया रह सकता है।
रविवार को आगरा और सहारनपुर में विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई, जबकि मेरठ में 15 मीटर, हमीरपुर में 20 मीटर और अलीगढ़ व मुजफ्फरनगर में 30 मीटर तक दृश्यता रही। ऐसे में वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
इन जिलों में कोल्ड डे की आशंका
IMD के अनुसार प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और बदायूं में सोमवार को कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है।
बिहार में भी बढ़ेगी ठंड
उत्तर प्रदेश से सटे बिहार में भी आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। IMD के मुताबिक बिहार में 1 जनवरी तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। हालांकि मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन दिन में ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
