Sunday - 28 December 2025 - 10:20 PM

पिंपरी-चिंचवड में साथ लड़ेंगे अजित पवार और शरद पवार गुट

जुबिली स्पेशल डेस्क

महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों को लेकर डिप्टी मुख्यमंत्री अजित पवार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पिंपरी-चिंचवड नगर निगम चुनाव में उनकी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी–अजित पवार गुट) शरद पवार की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

अजित पवार ने स्पष्ट किया कि इस गठबंधन को लेकर कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा, “पिंपरी-चिंचवड में आम तौर पर चुनाव लड़ते समय एनसीपी के दोनों गुट—‘घड़ी’ और ‘तुतारी’—एक साथ मैदान में उतरते रहे हैं।”

क्यों साथ आ रहे हैं चाचा-भतीजे?

इस सवाल पर अजित पवार ने कहा कि कई लोगों के मन में इस तरह की जिज्ञासा थी, लेकिन असलियत यह है कि हम में से अधिकांश किसान पृष्ठभूमि से आते हैं। किसान ही हमारी पहचान है और महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए कुछ फैसले मिलकर लेने पड़ते हैं।

दो दिन में साफ हो जाएगी तस्वीर

डिप्टी सीएम ने बताया कि इस बार सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई है और कुछ बदलावों के साथ समझौता लगभग तय हो चुका है। उन्होंने कहा, “दो दिनों के भीतर पूरी तस्वीर सामने आ जाएगी। अभी कुछ कहने से भ्रम फैल सकता है, इसलिए थोड़ा धैर्य रखें।”

झूठे वादों से बचने की अपील

अजित पवार ने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से अपील की कि वे किसी भी तरह के झूठे वादों, दबाव या दादागिरी के आगे न झुकें और सही निर्णय लें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com