जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर भारत में छाए घने कोहरे और खराब मौसम ने एक बार फिर हवाई और रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है। कम दृश्यता (विजिबिलिटी) के कारण दर्जनों ट्रेनें अपने तय समय से कई घंटों की देरी से चल रही हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है। वहीं, दिल्ली समेत कई शहरों में फ्लाइट ऑपरेशंस पर असर पड़ा है, जिससे उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में देरी की स्थिति बनी हुई है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, अब तक 50 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं। प्रमुख ट्रेनों की देरी इस प्रकार है—
- 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस: करीब 5 घंटे लेट
- 12427 रीवा–आनंद विहार एक्सप्रेस: लगभग 9 घंटे 6 मिनट लेट
- 12309 न्यू दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस: 4 घंटे लेट
- 15658 ब्रह्मपुत्र मेल: 45 मिनट लेट
- 14117 कालिंदी एक्सप्रेस: 1 घंटा 25 मिनट लेट
- 12225 कैफियत एक्सप्रेस: 5 घंटे 14 मिनट लेट
- 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस: 3 घंटे 53 मिनट लेट
- 12397 महाबोधि एक्सप्रेस: 5 घंटे 37 मिनट लेट
- 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस: करीब 3 घंटे 3 मिनट लेट
- 15743 फरक्का एक्सप्रेस: 4 घंटे 30 मिनट लेट
- 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस: 4 घंटे 34 मिनट लेट
- 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस: करीब 8 घंटे 22 मिनट लेट
हवाई यातायात भी प्रभावित
कोहरे के चलते हवाई सेवाओं पर भी असर देखने को मिल रहा है। स्पाइसजेट, एयर इंडिया और इंडिगो समेत कई प्रमुख एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने भी यात्रियों को अलर्ट किया है कि खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट संचालन प्रभावित हो सकता है।
प्रभावित शहरों में दिल्ली, अमृतसर, जम्मू, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, चंडीगढ़, दरभंगा, पटना, हिंडन, रांची, गुवाहाटी और बागडोगरा शामिल हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 से ज्यादा उड़ानें लेट
दिल्ली एयरपोर्ट पर फिलहाल 10 से अधिक फ्लाइट्स देरी से संचालित हो रही हैं। इससे कनेक्टिंग उड़ानों पर भी असर पड़ सकता है। एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें।
आगे भी जारी रह सकता है कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में आने वाले कुछ दिनों तक कोहरा बना रह सकता है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे रेलवे की NTES ऐप और एयरलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
