जुबिली स्पेशल डेस्क
उन्नाव रेप केस से जुड़े घटनाक्रम में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित किए जाने के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। यह मामला सोमवार को चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सूचीबद्ध है।
इस बीच दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के विरोध में प्रदर्शन भी जारी है। सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना और कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कुलदीप सेंगर को जमानत दिए जाने के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। शनिवार (27 दिसंबर, 2025) को दोनों संसद भवन के बाहर धरने पर बैठीं, जहां से दिल्ली पुलिस ने उन्हें अन्य प्रदर्शनकारियों के साथ हिरासत में ले लिया।
गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने 23 दिसंबर, 2025 को उन्नाव रेप मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित कर दी थी। अदालत का कहना था कि सेंगर अब तक सात साल पांच महीने की जेल की सजा काट चुका है।
हालांकि, कुलदीप सेंगर को फिलहाल जेल से रिहाई नहीं मिलेगी। उसने दिसंबर 2019 में निचली अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन पीड़िता के पिता की हिरासत में हुई मौत के मामले में उसे 10 साल की सजा भी मिली हुई है। उस केस में जमानत न मिलने के कारण सजा निलंबन के बावजूद सेंगर जेल में ही रहेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
