जुबिली स्पेशल डेस्क
साल 2026 बॉलीवुड के लिए बड़ा रहने वाला है। इस साल ‘रामायण पार्ट 1’, ‘धुरंधर 2’, ‘किंग’ और ‘टॉक्सिक’ जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
इसी कड़ी में अब सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का नाम भी जुड़ गया है, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

‘बैटल ऑफ गलवान’ साल 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई गलवान घाटी की झड़प पर आधारित है। इस फिल्म में सलमान खान देश के लिए शहादत देने वाले मेजर बी. संतोष बाबू की भूमिका निभाते नजर आएंगे। देशभक्ति से जुड़ी इस कहानी को लेकर फैंस में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है।
60वें जन्मदिन पर सलमान का खास तोहफा
27 दिसंबर को सलमान खान ने अपना 60वां जन्मदिन पनवेल स्थित फार्म हाउस पर मनाया। जन्मदिन के मौके पर उन्होंने फैंस को खास तोहफा देते हुए ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज किया और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया।
सलमान खान की यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आमतौर पर ईद पर फिल्म रिलीज करने वाले भाईजान इस बार ईद से दूरी बनाए रखेंगे, क्योंकि ईद 2026 (19 मार्च) पर पहले से ही रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ और यश की ‘टॉक्सिक’ रिलीज के लिए तय हैं। ऐसे में ‘बैटल ऑफ गलवान’ ईद के करीब एक महीने बाद सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

सलमान खान खुद हैं फिल्म के प्रोड्यूसर
‘
बैटल ऑफ गलवान’ को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है, यानी सलमान इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म में उनके अपोजिट चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी, जबकि इसका निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है।
सलमान खान की पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद सलमान स्क्रिप्ट को लेकर काफी सतर्क हो गए और सोच-समझकर ‘बैटल ऑफ गलवान’ जैसे गंभीर और देशभक्ति से जुड़े प्रोजेक्ट को चुनने का फैसला किया।
टीजर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
कुछ दिनों पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है और अब टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ हो रही है। फैंस सलमान के इस नए अवतार को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और अब सभी को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
