Saturday - 27 December 2025 - 3:33 PM

दिग्विजय सिंह ने मोदी की 1990 की तस्वीर शेयर कर खोला राजनीतिक विवाद, BJP ने किया पलटवार

जुबिली न्यूज डेस्क

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 1990 के दशक की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर कर राजनीतिक हलचल मचा दी है।

तस्वीर में देखा जा सकता है कि नरेंद्र मोदी जमीन पर बैठे हैं, जबकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता एल.के. आडवाणी कार्यक्रम में खड़े हैं। इसे दिग्विजय सिंह ने Quora साइट का स्क्रीनशॉट बताते हुए साझा किया और लिखा कि “RSS के जमीनी स्तर के स्वयंसेवक और जनसंघ के कार्यकर्ता नेताओं के चरणों में बैठकर राज्य के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री बनते हैं। यही इस संगठन की ताकत है। जय सिया राम।”

कब की तस्वीर है?

जानकारी के अनुसार यह तस्वीर 1996 में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान खींची गई थी।

  • इस समारोह में उस समय के शीर्ष बीजेपी नेता मौजूद थे।

  • तस्वीर नरेंद्र मोदी के राजनीतिक उदय को दर्शाती है।

BJP का पलटवार

दिग्विजय सिंह के पोस्ट पर बीजेपी ने पलटवार किया। पार्टी प्रवक्ता सीआर केशवन ने कहा कि यह टिप्पणी कांग्रेस के तानाशाही और अलोकतांत्रिक नेतृत्व को उजागर करती है।

  • उन्होंने पूछा कि क्या राहुल गांधी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देंगे, जिसने कांग्रेस नेतृत्व की निर्दयतापूर्ण और निरंकुश शैली को बेनकाब किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com