Saturday - 27 December 2025 - 12:45 PM

कांग्रेस मुख्यालय में बैठक, बाहर कर्नाटक में दलित CM को लेकर हंगामा

जुबिली स्पेशल डेस्क

दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक चल रही थी, इसी दौरान पार्टी के भीतर एक और राजनीतिक हलचल देखने को मिली। कांग्रेस मुख्यालय (AICC), दिल्ली के बाहर अचानक दलित मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग को लेकर धरना शुरू हो गया।

CWC बैठक में पहुंचे शीर्ष नेता

CWC की इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे AICC मुख्यालय पहुंचे। तीनों नेताओं की मौजूदगी में बैठक की कार्यवाही आगे बढ़ी।

AICC के बाहर दलित CM की मांग पर प्रदर्शन

बैठक के दौरान ही कांग्रेस मुख्यालय के बाहर करीब एक दर्जन प्रदर्शनकारी जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने कर्नाटक में दलित मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठाते हुए मौजूदा गृह मंत्री जी. परमेश्वर को अगला मुख्यमंत्री घोषित करने की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नारेबाजी की और पोस्टर लहराए, जिनमें राज्य में दलित नेतृत्व को आगे लाने की बात लिखी थी।

अंदर बैठक, बाहर विरोध

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब समय आ गया है कि पार्टी दलित नेतृत्व को बड़ा मौका दे। यह विरोध प्रदर्शन उस वक्त हुआ, जब भीतर कांग्रेस की सबसे अहम नीति निर्धारक बैठक चल रही थी और पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद थे।

 

बैठक में किन मुद्दों पर मंथन

CWC की बैठक में कई अहम राजनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हो रही है। खासतौर पर जीरामजी कानून के खिलाफ बड़े आंदोलन की रणनीति, नेशनल हेराल्ड केस, अरावली से जुड़े मुद्दे और देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर विचार-विमर्श किए जाने की संभावना है।

कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल

इस बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं।

  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया AICC मुख्यालय पहुंच चुके हैं।
  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बैठक में मौजूद हैं।
  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी CWC बैठक में शामिल हो रहे हैं।

इसके अलावा शशि थरूर सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी इस अहम बैठक में शिरकत कर रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com