जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में चल रही SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी ने सियासी हलचल तेज कर दी है। आयोग के अनुसार अब तक 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा चुके हैं। चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि SIR प्रक्रिया की समय-सीमा में किसी तरह का कोई विस्तार नहीं किया जाएगा और 31 तारीख को फाइनल ड्राफ्ट जारी होगा।

लखनऊ और गाजियाबाद से सबसे ज्यादा नाम कटे
आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा वोटरों के नाम लखनऊ और गाजियाबाद से हटाए गए हैं। इन दोनों जिलों से कटे नामों की संख्या कुल कटौती का करीब 30 प्रतिशत है।वहीं पिछले 14 दिनों में सिर्फ 2 लाख नए नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जा सके हैं, जिससे साफ है कि SIR प्रक्रिया बेहद सख्त तरीके से लागू की जा रही है।
अखिलेश यादव का बड़ा दावा: ‘85–90% कटे वोटर बीजेपी के’
इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश बीजेपी में दिखाई दे रहा आंतरिक घमासान केवल बैठकों का नतीजा नहीं है, बल्कि इसकी असली वजह SIR प्रक्रिया में 2.89 करोड़ वोटरों के नाम कटना है।अखिलेश यादव के अनुसार,“अगर इनमें से 85% वोटर भी बीजेपी के मान लिए जाएं, तो यह संख्या करीब 2.45 करोड़ होती है।”
राजनीतिक गणित: हर सीट पर 61 हजार वोट कम?
अखिलेश यादव ने आंकड़ों के जरिए राजनीतिक विश्लेषण करते हुए कहा कि2.45 करोड़ वोटों को यदि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों से भाग दिया जाए, तोहर सीट पर औसतन 61,000 वोटों की कमी आती है।उन्होंने सीधा सवाल उठाया कि“ऐसे में बीजेपी सरकार क्या बनाएगी? दहाई का आंकड़ा भी पार कर पाएगी या नहीं?”
ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर तंज
अखिलेश यादव ने बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि पार्टी के अंदर आरोप-प्रत्यारोप, नोटिस और गुटबाजी इस बात का संकेत हैं कि न तो सरकार सुन रही है और न ही संगठन।
उनका कहना था कि चुनाव से पहले जब विधायकों के कामकाज का मूल्यांकन होगा, तो कई विधायक उसमें फेल साबित होंगे, इसी डर से वे अलग-अलग बैठकें कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-बर्फीले एक्सप्रेसवे पर 50 से ज्यादा वाहनों की टक्कर, भीषण आग में 77 वर्षीय महिला की मौत
‘भाजपाई SIR ने भाजपा को ही नुकसान पहुंचाया’
अखिलेश यादव ने SIR प्रक्रिया को लेकर कहा कि “भाजपाई SIR ने अपने ही खोदे गड्ढे में भाजपा को गिरा दिया है।”उन्होंने अंत में दावा किया कि आने वाले समय मेंPDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) सरकार बनेगी, भाजपा का “पीड़ा-राज” खत्म होगा और प्रदेश में तरक्की व खुशहाली आएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
