Saturday - 27 December 2025 - 11:57 AM

कोहरे ने रोकी रफ्तार: 110 ट्रेनें लेट, राजधानी-तेजस प्रभावित

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तरी भारत में ठंड और घने कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है। कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिसका सीधा असर रेल और हवाई यातायात पर पड़ रहा है। खराब मौसम की वजह से ट्रेनों और फ्लाइट्स का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अब तक 110 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि कई ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर तक उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहेगा, ऐसे में आने वाले दिनों में भी रेल और हवाई सेवाओं पर इसका असर देखने को मिल सकता है।

इन ट्रेनों को किया गया डाइवर्ट

  • 16032 अंडमान एक्सप्रेस
  • 11078 झेलम एक्सप्रेस
  • 12751 जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस

ये ट्रेनें देरी से चल रही हैं

  • 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस – 5 घंटे लेट
  • 12427 रीवा–आनंद विहार एक्सप्रेस – करीब 9 घंटे लेट
  • 12309 न्यू दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस – 5 घंटे 11 मिनट लेट
  • 12275 इलाहाबाद–नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस – 5 घंटे लेट
  • 15658 ब्रह्मपुत्र मेल – 1 घंटे लेट
  • 14117 कालिंदी एक्सप्रेस – 4 घंटे 25 मिनट लेट
  • 12225 कैफियत एक्सप्रेस – 7 घंटे 5 मिनट लेट
  • 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस – 5 घंटे 37 मिनट लेट
  • 12397 महाबोधि एक्सप्रेस – 6 घंटे 3 मिनट लेट
  • 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस – करीब 30 मिनट लेट
  • 15743 फरक्का एक्सप्रेस – 2 घंटे 23 मिनट लेट
  • 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस – 5 घंटे 28 मिनट लेट
  • 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस – करीब 11 घंटे लेट

फ्लाइट्स भी प्रभावित

कोहरे और खराब मौसम को देखते हुए इंडिगो और स्पाइसजेट ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइंस के मुताबिक अमृतसर, चंडीगढ़, रांची, हिंडन, अगरतला, बागडोगरा और दरभंगा में मौसम बेहद खराब बना हुआ है। ऐसे में इन शहरों से आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है।

एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें, क्योंकि आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने की संभावना है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com