Saturday - 27 December 2025 - 10:57 AM

बर्फीले एक्सप्रेसवे पर 50 से ज्यादा वाहनों की टक्कर, भीषण आग में 77 वर्षीय महिला की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

जापान में नए साल से ठीक पहले एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। शुक्रवार देर रात बर्फ से ढके एक्सप्रेसवे पर 50 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए, जिसके बाद कई गाड़ियों में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 77 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

गुनमा प्रांत में हुआ बड़ा चेन एक्सीडेंट

पुलिस के मुताबिक यह हादसा गुनमा प्रांत के मिनाकामी शहर के पास एक्सप्रेसवे पर हुआ। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सबसे पहले दो भारी ट्रकों की टक्कर हुई, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। पीछे से आ रहे वाहन बर्फीली और फिसलन भरी सड़क पर समय रहते ब्रेक नहीं लगा सके और देखते ही देखते यह हादसा मल्टी-व्हीकल पाइलअप में बदल गया।

बर्फ और फिसलन बनी हादसे की बड़ी वजह

प्रांतीय हाईवे पुलिस ने पुष्टि की है कि हादसे के वक्त सड़क पूरी तरह बर्फ से ढकी हुई थी। दृश्यता कम थी और तापमान बेहद कम होने के कारण सड़क पर पकड़ नहीं बन पा रही थी। इसी वजह से एक के बाद एक वाहन टकराते चले गए।

भीषण आग ने मचाई तबाही, कई गाड़ियां जलकर खाक

हादसे के अंतिम चरण में स्थिति और ज्यादा भयावह हो गई, जब कई वाहनों में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि 12 से ज्यादा वाहन पूरी तरह जल गए। दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में करीब 7 घंटे लगे।

77 वर्षीय महिला की मौत, 5 घायलों की हालत गंभीर

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में टोक्यो की रहने वाली 77 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा 26 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

एक्सप्रेसवे दोनों दिशाओं से बंद

सरकारी प्रसारक NHK के अनुसार, हादसे के बाद निगाता प्रांत के युज़ावा इंटरचेंज और गुनमा प्रांत के त्सुकियोनो इंटरचेंज के बीच एक्सप्रेसवे को दोनों दिशाओं से बंद कर दिया गया। मलबा हटाने और जांच पूरी होने तक यातायात बहाल नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें-PNB में 2,434 करोड़ की धोखाधड़ी कैसे हुई? जानिए पूरे फ्रॉड की कहानी

चश्मदीद की आपबीती: “जान बचाना मुश्किल हो गया था”

हादसे में फंसे एक 60 वर्षीय ट्रक चालक ने जापानी अखबार द मैनिची को बताया कि सामने चल रही कार को बचाने के लिए उसे अचानक स्टेयरिंग मोड़नी पड़ी, जिससे उसका ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। उसके अनुसार, “चारों तरफ टक्करों की आवाजें आ रही थीं, बर्फ के कारण गाड़ी पर नियंत्रण पूरी तरह खत्म हो चुका था।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com