जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली में आयोजित वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बच्चों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान Gen Z और Gen Alpha की क्षमताओं और आत्मविश्वास पर भरोसा जताया और कहा कि यही युवा पीढ़ी भारत को विकसित भारत बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

पीएम मोदी का संदेश: युवा ही भारत की ताकत
प्रधानमंत्री ने बच्चों से कहा कि वे देशभक्ति, साहस और नैतिक मूल्यों के लिए हमेशा तत्पर रहें। उन्होंने Gen Z और Gen Alpha के आत्मविश्वास और कौशल को देखकर कहा कि वे देश के विकास और नेतृत्व में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।
साहिबजादों की वीरता को किया याद
पीएम मोदी ने साहिबजादों की अदम्य बहादुरी का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि साहिबजादों ने क्रूर मुगल शासन के सामने भी अपने साहस और दृढ़ता से धर्म और न्याय की नींव मजबूत की। प्रधानमंत्री ने बच्चों को बताया कि भले ही साहिबजादे बहुत छोटे थे, लेकिन उनका साहस और साहसिक निर्णय उन्हें इतिहास में अमर बना गया।
ये भी पढ़ें-क्रिकेट के इस नये सितारे का ये खास वीडियो आपने देखा क्या?
वीर बाल दिवस और राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
-
पीएम मोदी ने बताया कि 26 दिसंबर को मनाए जाने वाले वीर बाल दिवस की शुरुआत सरकार ने साहिबजादों की बहादुरी से प्रेरणा लेकर की।
-
यह दिन बच्चों में देशभक्ति, साहस और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने का अवसर है।
-
इस अवसर पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भी वितरित किए जाते हैं। इस साल देश के 20 बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
