Friday - 26 December 2025 - 2:31 PM

क्रिकेट के इस नये सितारे का ये खास वीडियो आपने देखा क्या?

  • 14 साल की उम्र में बड़ा मुकाम
  • वैभव सूर्यवंशी को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी हर गुजरते दिन के साथ नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।

महज 14 साल की उम्र में वैभव ने क्रिकेट जगत में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

पिच पर उनके शानदार प्रदर्शन का असर अब राष्ट्रीय स्तर पर भी दिखने लगा है। भारत सरकार ने वैभव की इन उपलब्धियों को सम्मान देते हुए उन्हें देश के सर्वोच्च बाल सम्मान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में बिहार के इस होनहार बल्लेबाज को अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान किया। यह सम्मान वैभव को क्रिकेट में उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया गया है।

मैच के बीच मिला राष्ट्रीय सम्मान

शुक्रवार, 26 दिसंबर को जब विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार की टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरी, उसी समय टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी राजधानी दिल्ली में मौजूद थे। विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में देशभर के बच्चों और युवाओं को बहादुरी, खेल, कला, विज्ञान और सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

समस्तीपुर (बिहार) से ताल्लुक रखने वाले वैभव को क्रिकेट में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार मिला। IPL इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने और भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज शतक लगाने जैसी उपलब्धियों ने उन्हें इस सम्मान का हकदार बनाया। जैसे ही मंच से वैभव का नाम पुकारा गया, पूरे सभागार में तालियों की गूंज सुनाई दी। इस खास मौके पर वैभव नारंगी रंग के ब्लेजर और सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आए।

वैभव को मिला यह सम्मान उनके परिवार के लिए भी बेहद गर्व का पल रहा। उनके बड़े भाई उज्ज्वल सूर्यवंशी ने इस खुशी को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर वैभव की तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, “हमारे लिए यह गर्व का क्षण है। आज हमारे देश की राष्ट्रपति के हाथों वैभव को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति महोदया ने वैभव की तारीफ भी की।”कम उम्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके वैभव सूर्यवंशी अब भारतीय क्रिकेट के सबसे चमकते हुए सितारों में गिने जा रहे हैं।

https://x.com/i/status/2004445237817782483

 

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com