Friday - 26 December 2025 - 1:06 PM

राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी अहम रक्षा बैठक आज

जुबिली न्यूज डेस्क

देश की सुरक्षा क्षमताओं को और मजबूत करने के लिए 26 दिसंबर को रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की एक बेहद अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। बैठक में तीनों सेनाओं के लिए इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट (EP) के तहत बड़े हथियार सौदों पर चर्चा होने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक, इस बार मिसाइलों की खरीद बैठक का मुख्य एजेंडा रहेगा, जिससे भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की मारक क्षमता को तेजी से बढ़ाया जा सके।

नेवी की बड़ी मांग: 700 से ज्यादा MR-SAM मिसाइलें

भारतीय नौसेना ने 700 से अधिक MR-SAM (Medium Range Surface-to-Air Missile) की मांग रखी है।

MR-SAM की खासियत

  • DRDO और इजराइल की साझेदारी से विकसित

  • निर्माण: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL)

  • रेंज: लगभग 70 किलोमीटर

  • दुश्मन के विमान, मिसाइल, ड्रोन और हेलिकॉप्टर को मार गिराने में सक्षम

  • पिछले 10 वर्षों से नौसेना के प्रमुख युद्धपोतों पर तैनात

IAF को मिलेगा Astra Mark-2 का दम

भारतीय वायुसेना (IAF) 600 से ज्यादा Astra Mark-2 एयर-टू-एयर मिसाइलों की खरीद की योजना बना रही है।

Astra Mark-2 की ताकत

  • रेंज: लगभग 200 किलोमीटर

  • दुश्मन के विमानों को भारत की सीमा के भीतर से ही निशाना बनाने में सक्षम

  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद लंबी दूरी की मिसाइलों की जरूरत और स्पष्ट हुई

  • IAF के पास पहले से Astra Mark-1 मौजूद

  • DRDO Astra Mark-3 पर भी काम कर रहा है

SPICE बमों की भी हो सकती है खरीद

DAC बैठक में SPICE प्रिसिजन गाइडेड म्यूनिशन की खरीद पर भी चर्चा संभव है।

  • इजराइल में विकसित

  • 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक में हुआ था इस्तेमाल

  • सटीक और मजबूत ठिकानों को तबाह करने में सक्षम

  • IAF करीब 300 से ज्यादा SPICE सिस्टम खरीद सकता है

थलसेना को चाहिए नए रडार सिस्टम

भारतीय सेना ने लो-लेवल और हल्के रडार सिस्टम की मांग रखी है।

  • BEL द्वारा विकसित 3D असलेशा और 2D भाराणी रडार पहले से सेवा में

  • दो दर्जन से ज्यादा नए रडार खरीदने की योजना

  • ये आकाशीर कमांड एंड रिपोर्टिंग सिस्टम का हिस्सा होंगे

  • ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस सिस्टम का प्रदर्शन प्रभावी रहा

क्या है इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट (EP)?

  • हथियारों की तेजी से खरीद की व्यवस्था

  • सीमित संख्या, लेकिन तेज डिलीवरी

  • बजट: करीब 300 करोड़ रुपये

  • मिसाइल, गोला-बारूद, छोटे हथियार और एंटी-टैंक सिस्टम शामिल

DAC बैठक में कौन-कौन होगा शामिल?

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

  • रक्षा राज्य मंत्री

  • CDS

  • थलसेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख

  • रक्षा सचिव और DRDO प्रमुख

ये भी पढ़ें-कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, कई जिलों में स्कूल बंद

भारत की सैन्य ताकत बढ़ाने में अहम बैठक

आज होने वाली DAC बैठक भारत की सैन्य तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। अगर इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलती है, तो तीनों सेनाओं की डिफेंस और अटैक क्षमताएं और ज्यादा मजबूत होंगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com