जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिसके चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। गोरखपुर, हरदोई, जौनपुर, मऊ से लेकर फिरोजाबाद तक शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप साफ नजर आया।

Jaunpur Weather: AQI 329, स्कूल बंद
जौनपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बढ़कर 329 तक पहुंच गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से इंटरमीडिएट तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
Gorakhpur और Hardoi में विजिबिलिटी बेहद कम
गोरखपुर में घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। सड़क पर सफर कर रहे लोग बेहद सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वहीं हरदोई जिले में दृश्यता घटकर 50 से 100 मीटर तक सीमित हो गई है। कोहरे की वजह से लोगों की दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।
Mau और Firozabad में भी कोहरे का कहर
मऊ जिले में घना कोहरा छाने से दृश्यता लगभग शून्य हो गई है। यहां वायु गुणवत्ता भी खराब बनी हुई है और AQI 183 दर्ज किया गया है।
फिरोजाबाद में भी भारी कोहरा पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो दिन राहत के बाद फिर से कोहरा लौट आया है, जिससे आवाजाही और कामकाज दोनों पर असर पड़ रहा है। एक मजदूर ने बताया कि ज्यादा ठंड और कोहरे के कारण काम करने में दिक्कत हो रही है।
ये भी पढ़ें-PM मोदी के कार्यक्रम के बाद लखनऊ में गमला चोरी की ‘लूट’, वायरल वीडियो ने किया शर्मसार
मौसम विभाग का अलर्ट: सुबह घना कोहरा, दोपहर में राहत संभव
मौसम विभाग ने पहले ही सुबह के समय घने कोहरे की संभावना जताई थी। विभाग के अनुसार, दोपहर तक आसमान साफ हो सकता है, लेकिन सुबह और रात में कोहरा बना रहेगा।
-
न्यूनतम तापमान: 9 डिग्री सेल्सियस तक
-
अगले 2 दिन: मौसम शुष्क
-
घना कोहरा जारी रहने की संभावना
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
