Friday - 26 December 2025 - 12:29 PM

PM मोदी के कार्यक्रम के बाद लखनऊ में गमला चोरी की ‘लूट’, वायरल वीडियो ने किया शर्मसार

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद सामने आई एक तस्वीर और वीडियो ने शहरवासियों को शर्मसार कर दिया है। पीएम के दौरे को लेकर बनाए गए ग्रीन कॉरिडोर को खूबसूरत फूलों के गमलों से सजाया गया था, लेकिन कार्यक्रम खत्म होते ही यहां गमला चोरी की होड़ मच गई।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग बेझिझक सड़क किनारे लगे गमले उठाकर ले जाते नजर आ रहे हैं।

अटल जयंती पर लखनऊ पहुंचे थे PM मोदी

गौरतलब है कि गुरुवार (25 दिसंबर) को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती थी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया।

पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल और ग्रीन कॉरिडोर को आकर्षक फूलों और छोटे-बड़े गमलों से सजाया था, ताकि शहर की सुंदर छवि सामने आए।

कार्यक्रम खत्म होते ही शुरू हुई गमला चोरी

कार्यक्रम समाप्त होते ही ग्रीन कॉरिडोर का नजारा पूरी तरह बदल गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग दोपहिया और चारपहिया वाहनों से पहुंचे और सड़क किनारे रखे फूलों के गमले उठाकर अपनी गाड़ियों में रख लेते हैं।

कई लोगों ने हाथ में जो गमला मिला, उसे बिना किसी झिझक के उठा लिया। कुछ ही घंटों में कई दिनों की मेहनत से सजाया गया कॉरिडोर उजाड़ दिया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, लोग कर रहे तीखी प्रतिक्रिया

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है।
कई यूजर्स ने इसे लखनऊ की तहजीब के खिलाफ बताया है, तो कुछ लोगों ने इसे सार्वजनिक संपत्ति के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया करार दिया है।

ये भी पढ़ें-17 करोड़ आबादी वाले बांग्लादेश में हिंदू समुदाय अब सिर्फ 7–8 प्रतिशत

वीडियो सामने आने के बाद लखनऊ के नागरिक खुद को शर्मसार महसूस कर रहे हैं और प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

जनता की जिम्मेदारी पर उठा सवाल

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा सिर्फ प्रशासन की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। शहर को सजाने की कोशिशों को कुछ ही लोगों की हरकतों ने बदनामी में बदल दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com