जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। यह स्थल पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों और विचारों के सम्मान में बनाया गया है।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल की विशेषताएं
-
स्थल पर अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की भव्य मूर्तियां स्थापित हैं।
-
230 करोड़ रुपये की लागत से बने इस स्थल का क्षेत्रफल 65 एकड़ है।
-
इसमें संग्रहालय और सांस्कृतिक केंद्र भी हैं, जो इन नेताओं के योगदान और विचारों को प्रदर्शित करते हैं।
-
यह स्थल युवाओं को राष्ट्र निर्माण और देशभक्ति के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
उद्घाटन समारोह में वक्तव्य
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन के मौके पर कहा,”यह हम सबके लिए गौरव का क्षण है।”रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे राजनेता हैं, जिन्हें 29 देशों का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त है। आज इस पावन अवसर पर प्रेरणा स्थल का अनावरण हो रहा है जो देश के लिए गर्व का पल है।”
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को मूर्त रूप देने का काम किया है। राजनाथ सिंह ने यह भी बताया कि पीएम मोदी ने गरीबों और किसानों के लिए कई योजनाओं का कार्यान्वयन किया है, जैसे कि वीबी-जी राम बिल, जिसमें लाभार्थियों को 125 दिन का काम मिलेगा।
ये भी पढ़ें-अमेरिका की रिपोर्ट पर चीन भड़का चीन, भारत के साथ संबंधों को लेकर कही ये बात
युवाओं के लिए प्रेरणा
राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्देश्य भारतीय युवाओं में नेताओं के आदर्शों और विचारों का संदेश फैलाना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
