Thursday - 25 December 2025 - 2:50 PM

जेलर 2 में शाहरुख खान? मिथुन चक्रवर्ती ने किया बड़ा खुलासा

जुबिली न्यूज डेस्क

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 2023 की हिट ‘जेलर’ का सीक्वल है और पहले से ही चर्चा में है। अब हाल ही में फिल्म में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं।

मिथुन चक्रवर्ती ने किया हिंट

बंगाली इंटरव्यू के दौरान दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बताया कि ‘जेलर 2’ में कई बड़े सितारे दिखाई देंगे। उन्होंने कहा,“इस फिल्म में मोहनलाल, शाहरुख खान, राम्या कृष्णन, शिवराजकुमार शामिल हैं।” हालांकि, फिल्म निर्माताओं की तरफ से अभी तक शाहरुख खान की उपस्थिति की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

‘जेलर 2’ बनेगा ग्रैंड पैन इंडिया प्रोजेक्ट

शाहरुख खान के शामिल होने की खबरों के साथ ही ‘जेलर 2’ अब एक ग्रैंड पैन इंडिया प्रोजेक्ट बन गया है। अगर यह सच होता है, तो यह भारतीय सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स – रजनीकांत और शाहरुख खान – के बीच ऐतिहासिक कोलैबोरेशन होगा।

खबरों के मुताबिक, फिल्म का मकसद कहानी के दायरे को बड़ा करना है और अलग-अलग बैकग्राउंड के किरदारों को एक साथ लाना है।

स्टारकास्ट बढ़ा रही फैंस की एक्साइटमेंट

फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल हैं:

  • मोहनलाल

  • शिवराजकुमार

  • विजय सेतुपति

  • एस.जे. सूर्या

  • संथानम

  • सूरज वेंजारामूडु

  • विद्या बालन

इतनी दमदार कास्ट के साथ, यह फिल्म हर कहानी और किरदार में गहरी इमोशनल डेप्थ और एक्शन देने की उम्मीद रखती है। मिथुन चक्रवर्ती का मेन विलेन रोल फिल्म को और भी रोमांचक बना सकता है।

निर्देशक की चुनौती

निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार के सामने अब चुनौती यह होगी कि इतने बड़े स्टार्स को बैलेंस किया जाए और हर किरदार को उसकी प्रॉपर भूमिका मिले। फैंस को उम्मीद है कि सीक्वल पहले वाले ‘जेलर’ की एनर्जी और इमोशनल डेप्थ को बरकरार रखते हुए और भी शानदार होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com