जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तरह-तरह की अटकलें तेज हैं। विपक्ष लगातार यह दावा कर रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाकर अपना सीएम बनाना चाहती है। इन तमाम कयासों के बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता दिनेश चंद्र यादव ने बड़ा बयान देते हुए सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है।

दिल्ली में बुधवार (24 दिसंबर, 2025) को आईएएनएस से बातचीत में दिनेश चंद्र यादव ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा, “आजकल मीडिया में इतनी चर्चा होती है कि उस पर रोक भी नहीं लगाई जा सकती। जिसके मन में जो आता है, वही चलाता रहता है।”
‘इतने बहुमत से आए सीएम को कौन हटाएगा?’
जेडीयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार भारी बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बने हैं और उन्हें हटाने का कोई आधार नहीं है।
उन्होंने कहा,“अभी इतने बहुमत से जो कुर्सी पर आया है, उसे कौन हटा देगा? या वह खुद क्यों छोड़ेगा? नीतीश कुमार अपना पूरा कार्यकाल पूरा करेंगे।”
दिनेश चंद्र यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा पूरी तरह राज्य के हितों से जुड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का बजट आने वाला है, ऐसे में मुख्यमंत्री ने बिहार की जरूरतों को प्रधानमंत्री के सामने रखा होगा।
बजट और राज्य हितों पर हुई चर्चा
जेडीयू नेता के मुताबिक, “भारत सरकार का बजट आने वाला है, इसलिए मुख्यमंत्री अपनी बात रखने दिल्ली गए थे। प्रधानमंत्री उस पर विचार करेंगे और उसी हिसाब से राज्य को सहायता भी मिलेगी। और मिलनी भी चाहिए।”
पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात के बाद बढ़ी थीं अटकलें
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह से भी बातचीत हुई थी।
यह नीतीश कुमार का विधानसभा चुनाव के बाद पहला दिल्ली दौरा था, जिसके चलते राजनीतिक हलकों में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। हालांकि अब जेडीयू की ओर से साफ संदेश दे दिया गया है कि एनडीए में सब कुछ ठीक है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
ये भी पढ़ें-रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ के डायलॉग पर बवाल, बलोच समुदाय ने गुजरात हाईकोर्ट में लगाई याचिका
विपक्ष पर भी साधा निशाना
जेडीयू नेताओं का मानना है कि विपक्ष मुद्दों के अभाव में इस तरह की अफवाहें फैला रहा है। पार्टी का दावा है कि बिहार में एनडीए सरकार पूरी तरह स्थिर है और आने वाले समय में विकास एजेंडे पर काम जारी रहेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
