Wednesday - 24 December 2025 - 4:02 PM

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ के डायलॉग पर बवाल, बलोच समुदाय ने गुजरात हाईकोर्ट में लगाई याचिका

जुबिली न्यूज डेस्क 

अहमदाबाद: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ एक बार फिर विवादों में घिर गई है। इस बार फिल्म के एक डायलॉग को लेकर बलोच समुदाय के कुछ सदस्यों ने कड़ा ऐतराज जताया है और गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है। याचिकाकर्ताओं ने फिल्म के निर्देशक आदित्य धर के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ-साथ विवादित डायलॉग को फिल्म से हटाने की अपील की है।

किस डायलॉग पर हुआ विवाद?

फिल्म में अभिनेता संजय दत्त द्वारा निभाए गए किरदार चौधरी असलम का एक डायलॉग विवाद की वजह बना है। डायलॉग है—“मगरमच्छ पर भरोसा कर सकते हैं, पर बलोच पर नहीं।”

बलोच समुदाय का कहना है कि यह संवाद नफरत फैलाने वाला (हेट स्पीच) है और इससे पूरे समुदाय को आपराधिक और अविश्वसनीय के रूप में पेश किया गया है।

हाईकोर्ट में क्या मांग की गई?

गांधीनगर निवासी यासीन बलोच और बनासकांठा निवासी अयूब खान बलोच ने गुजरात हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा है कि—

  • विवादित डायलॉग को फिल्म के सभी वर्जन से हटाया या म्यूट किया जाए

  • सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को फिल्म के सर्टिफिकेट में बदलाव करने का निर्देश दिया जाए

  • फिल्म की दोबारा समीक्षा कर संविधान और कानून के अनुरूप आवश्यक संशोधन किए जाएं

याचिका पर बुधवार को सुनवाई होनी है।

पहले भी विवादों में रही है ‘धुरंधर’

‘धुरंधर’ रिलीज़ के बाद से लगातार विवादों में बनी हुई है। फिल्म पर प्रोपेगैंडा फिल्म होने के आरोप भी लगाए जा चुके हैं। कई सामाजिक और राजनीतिक समूहों ने इसकी कहानी और संवादों पर सवाल उठाए हैं।

विवाद के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई

विवादों के बावजूद ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है।

  • 19 दिनों में घरेलू कलेक्शन: लगभग ₹590 करोड़

  • वर्ल्डवाइड कमाई: ₹907 करोड़

  • 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म

  • ‘कांतारा: चैप्टर 1’ को पीछे छोड़ा

  • जल्द ही ₹1000 करोड़ क्लब में शामिल होने की संभावना

ये भी पढ़ें-लखनऊ में BJP ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर सियासत गरम, शिवपाल यादव ने दिया ये ऑफर

आगे क्या?

अब सबकी नजरें गुजरात हाईकोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं। यदि कोर्ट याचिकाकर्ताओं की दलीलों को स्वीकार करता है, तो फिल्म के कंटेंट में बदलाव या CBFC की दोबारा समीक्षा के आदेश दिए जा सकते हैं। इससे फिल्म की आगे की स्क्रीनिंग और डिजिटल रिलीज़ पर भी असर पड़ सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com