Wednesday - 24 December 2025 - 2:23 PM

चंद घंटे में वैभव का रिकॉर्ड टूटा, साकिबुल गनी ने लिस्ट ए में भारत का सबसे तेज शतक लगाया

रांची: विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने 50 ओवर में 576/6 रन बनाकर इतिहास रच दिया।

कप्तान साकिबुल गनी ने सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़कर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय पुरुष बल्लेबाज बनकर अनमोलप्रीत सिंह (35 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले चंद घंटे पहले ही वैभव सूर्यवंशी ने इसी मैच में 36 गेंदों में शतक बनाया था।

सूर्यवंशी के आउट होने के बाद गनी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने पांचवें नंबर पर आकर 40 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 12 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 320 रहा। गनी की बल्लेबाजी ने सभी को हैरान कर दिया और स्टेडियम में बैठे फैंस बस देखने के लिए रह गए।

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 84 गेंदों में 190 रन बनाए, जिसमें 15 छक्के और 16 चौके शामिल थे। इस युवा खिलाड़ी ने अरुणाचल प्रदेश की कमजोर गेंदबाजी को कोई मौका नहीं दिया। सूर्यवंशी ने यह कारनामा यूएई में अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के सिर्फ तीन दिन बाद किया।

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क (29 गेंद) के नाम है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (31 गेंद) के नाम दर्ज है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com