Wednesday - 24 December 2025 - 10:43 AM

ISRO ने रचा इतिहास: LVM3 से अमेरिका का सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली/ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कम बजट में भी विश्वस्तरीय तकनीक और भरोसेमंद लॉन्च क्षमता भारत की पहचान बन चुकी है. बुधवार सुबह ISRO ने अपने सबसे शक्तिशाली रॉकेट LVM3 (बाहुबली) के जरिए अमेरिका का अगली पीढ़ी का कम्युनिकेशन सैटेलाइट ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित कर इतिहास रच दिया.

बहुबली रॉकेट LVM3 की छठी ऑपरेशनल उड़ान

श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर LVM3 रॉकेट ने उड़ान भरी. यह इसकी छठी ऑपरेशनल फ्लाइट थी. इस मिशन के तहत 6,100 किलोग्राम वजनी अमेरिकी सैटेलाइट को लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया. ISRO के अनुसार, यह अब तक का सबसे भारी पेलोड है जिसे LVM3 रॉकेट ने लॉन्च किया है.

बिना मोबाइल टावर के मिलेगा 4G-5G नेटवर्क

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सीधे स्मार्टफोन को 4G और 5G कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, वो भी बिना मोबाइल टावर या अतिरिक्त एंटीना के.यह तकनीक हिमालय, रेगिस्तान, समुद्र, दूरदराज के इलाके और यहां तक कि हवाई जहाज में भी निर्बाध नेटवर्क उपलब्ध कराने में सक्षम है.

आपदा के समय बनेगा संचार की जीवनरेखा

बाढ़, भूकंप, चक्रवात या अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जब जमीनी नेटवर्क पूरी तरह ठप हो जाता है, तब यह सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम को सक्रिय रखेगा. आपातकालीन सेवाओं और राहत कार्यों के लिए यह तकनीक बेहद अहम साबित हो सकती है.

ISRO और अमेरिकी कंपनी के बीच बड़ा कमर्शियल समझौता

यह लॉन्च अमेरिका की कंपनी AST Space Mobile के साथ हुए व्यावसायिक समझौते का हिस्सा है. मिशन को ISRO की कमर्शियल शाखा New Space India Limited (NSIL) के माध्यम से अंजाम दिया गया. कंपनी का दावा है कि इस सैटेलाइट नेटवर्क से भविष्य में करीब 6 अरब मोबाइल यूजर्स को सीधा फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें-विमान हादसा में लीबिया के चीफ ऑफ स्टाफ समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मारे गए

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ISRO की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए लिखा कि यह मिशन भारत की भारी पेलोड लॉन्च क्षमता और वैश्विक वाणिज्यिक अंतरिक्ष बाजार में बढ़ती भूमिका को दर्शाता है. उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और वैज्ञानिकों-इंजीनियरों को बधाई दी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com