जुबिली स्पेशल डेस्क
लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल हामिद दबीबा ने पुष्टि की है कि तुर्की की राजधानी अंकारा के पास हुए एक विमान हादसे में लीबिया के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद समेत कुल कई वरिष्ठ अधिकारी मारे गए हैं। अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा मंगलवार को उस समय हुआ जब अधिकारी तुर्की की यात्रा पूरी कर लौट रहे थे।
प्रधानमंत्री दबीबा ने इस दुर्घटना को देश के लिए एक गहरी त्रासदी बताया। उन्होंने अपने बयान में कहा,“यह हादसा देश, सैन्य प्रतिष्ठान और पूरे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। हमने ऐसे लोगों को खो दिया है जिन्होंने ईमानदारी, समर्पण और राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के साथ देश की सेवा की। वे अनुशासन और जिम्मेदारी की मिसाल थे।”
हादसे में जिन अन्य अधिकारियों की मौत हुई, उनमें ग्राउंड फोर्सेज के चीफ ऑफ स्टाफ अल-फितौरी घरिबिल, मिलिट्री मैन्युफैक्चरिंग अथॉरिटी के निदेशक महमूद अल-कतावी, अल-हद्दाद के सलाहकार मुहम्मद अल-असावी दियाब और सैन्य फोटोग्राफर मुहम्मद उमर अहमद महजूब शामिल हैं।
एक वरिष्ठ तुर्की अधिकारी के हवाले से अल जजीरा ने बताया कि इस दुर्घटना में विमान के तीन चालक दल के सदस्य भी मारे गए। अधिकारी के मुताबिक, विमान ने उड़ान के दौरान बिजली प्रणाली में खराबी की सूचना दी थी और इसके बाद आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया गया, लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया।
इस हादसे ने लीबिया के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व को गहरे शोक में डाल दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
